
आवाज इंडिया लाइव
*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*स्टोरी :-* गैस सिलिंडर लीक होने से लगी आग।2 पुरुष और 5 महिला हुआ जख्मी । 4 जख्मी की स्थिति बेहद नाजुक।सभी शादी समारोह में आये थे घर।पुलिस सदर अस्पताल पहुंचकर मामले की जांच में जुटी।
*एंकर :-* सहरसा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां आज देर शाम रसोई गैस सिलिंडर के लीकेज होने से आग लग गयी।आग लगने से एक ही परिवार के 2 पुरुष और 4 महिला झुलस गई।जिसमें एक पुरुष और तीन महिला की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।जिसे डॉ बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया।घटना सहरसा जिले के जलई ओपी थानां क्षेत्र के रही टोला गंडोल की बतायी जा रही है।वहीं घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ आलोक कुमार,सदर थाना अध्य्क्ष श्री राम सिंह सदर अस्पताल पहुंचकर जांच में जुटी।
मिली जानकारी के अनुसार जख्मी गंगाधर चौधरी के पुत्र सुभाष चौधरी की शादी 7 फरवरी को होनी थी और 3 फरवरी को फलदान था।इसी शादी समारोह को लेकर गंगाधर चौधरी कलकत्ता से आज ही सपरिवार अपने गांव राही टोला गंडोल आये थे।और देर शाम घर में रखा हुआ सिलिंडर लीकेज हो गया जिससे सिलेंडर में आग लग गयी।जिससे 7 लोग झुलस गए।आनन फानन में परिजनों के द्वारा सभी जख्मी को सदर अस्पताल में करवाया भर्ती।जिसमें 4 लोगों की स्थिति बेहद नाजुक है जिसे डॉ बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया।बांकी तीन जख्मी लोगों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।
वहीं जख्मी के परिजन मोहन झा की माने तो कुल 7 आदमी जख्मी हुए है।घर में शादी समारोह था सब उसी में आये थे।ये लोग कलकत्ता में रहते थे ।सिलिंडर लीक होने के वजह से आग लग गयी जिसमें 7 लोग जख्मी है जिसमें 4 की स्थिति नाजुक बनी हुई है।वहीं सदर अस्पताल पहुंचे सदर एसडीपीओ आलोक कुमार की माने तो प्रथम दृष्टया गैस सिलिंडर ब्लास्ट का मामला है ।ये जलई ओपी के गंडोल का मामला है।अनुसंधान की जा रही है ।उन्होंने ये भी बताया कि कुल 7 लोग जख्मी हुए है।स्थिति अभी ठीक है डॉ देख रहे हैं सभी जख्मी को।
Subscribe to my channel



