फिरोजाबाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला के निर्देशन में वीआईपी रोड पर थाना पुलिस को साथ लेकर पैदल मार्च किया

टूंडला। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला के निर्देशन में वीआईपी रोड पर थाना पुलिस को साथ लेकर पैदल मार्च किया। इस दौरान उन्होंने वीआईपी रोड के दोनों तरफ की स्थिति को भी देखा और स्थानीय पुलिस प्रशासन को विशेष दिशा निर्देश भी दिए।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक श्रीवास्तव के साथ पुलिस फोर्स को लेकर वीआईपी रोड पर अचानक पैदल मार्च किया। कोतवाली से लेकर दीपा का चौराहा तक हुए पैदल मार्च के दौरान एसएसपी ने मार्ग के दोनों तरफ की जगह को देखा और निर्देश दिए कि वीआईपी रोड पर ऐसी स्थिति पैदा न होने पाए जिससे जाम की लगे। इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए।
इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि भीड़ भाड़ वाले इलाकों में विशेष तौर पर पैदल मार्च किया जा रहा है। साथ ही इस बात की भी पुष्टि की जा रही है कि पुलिस पिकैट किस प्रकार से अपना कार्य कर रही है।
वाइट सीईओ टूंडला अभिषेक श्रीवास्तव फिरोजाबाद से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Subscribe to my channel



