सहरसा बिहार ईटहारा गांव में जहर खिलाया, दो गाय की मौत
ईटहारा गांव में जहर खिलाया, दो गाय की मौत

रिर्पोट- ललन कुमार सहरसा बिहार
एंकर-: बिहार के सहरसा जिले के सौरबाजार थाना अंतर्गत बैजनाथपुर पुलिस शिविर क्षेत्र के ईटहारा गांव वार्ड नंबर आठ में शनिवार की देर रात्रि को एक साथ दो गाय की अचानक मौत हो गई, मवेशी को मरने से पशुपालक में कोहराम मच गया। मवेशी पालक ने जहर देकर मारने की आशंका व्यक्त कर रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ जुट गई। हालांकि पशुपालक के द्वारा मवेशी चिकित्सक सौरबाजार को मोबाइल पर सूचना दी गई लेकिन किसी प्रकार की रिस्पांस नहीं लिया गया। पशुपालक का इंतजार था कि मवेशी चिकित्सक के द्वारा मृत दोनों गाय की पोस्टमार्टम हो ताकि पता चल सके मवेशी की कैसे मृत्यु हुई है। लेकिन मवेशी चिकित्सक प्रभारी प्रदीप कुमार घटनास्थल तक नहीं पहुंच , जिससे लोगों में मवेशी चिकित्सक के प्रति आक्रोश व्याप्त है। दर्जनों लोगों ने मवेशी चिकित्सक पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहां है कि मवेशी चिकित्सक कभी भी किसी प्रकार की घटना होती है तो वह घटनास्थल तक नहीं पहुंच पाते हैं जिससे पशुपालक को किसी भी प्रकार की लाभ नहीं मिल पाती है। घटना को लेकर पशुपालक तपसी साह के पत्नी शांति देवी ने पुलिस शिविर बैजनाथपुर में आवेदन दिया है। पशुपालक ने जानकारी देते बताया है कि 1 सप्ताह पूर्व जमीन विवाद को लेकर पड़ोसी दौलत साह से कहासुनी हुई थी जिसके उपरांत दौलत साह के पूरे परिवार लड़ाई झगड़ा पर उतारू हो गया था साथ ही जान से मारने की भी धमकी दी गई थी। जिससे पशुपालकों ने आशंका जाहिर करते हुए दोलत साह पर मवेशी को जहर खिलाकर मारने का आरोप लगाया है। बता दे की इससे 1 वर्ष पूर्व भी 2 भैंस की चोरी दरवाजे पर से कर ली गई थी जिसको लेकर पशुपालक ने बैजनाथपुर पुलिस सिविल में आवेदन दिया था लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किया गया था। फिलहाल पुलिस क्या करती है जांच के बाद ही असली कारणों का पता चल पाएगा पशुपालक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
Subscribe to my channel


