सहरसा बिहार जीविका परियोजना अंर्तगत पस्तपार पंचायत भवन में बैठक आयोजित किया गया
जीविका परियोजना अंर्तगत पस्तपार पंचायत भवन में बैठक आयोजित किया गया

*जीविका परियोजना अंर्तगत पस्तपार पंचायत भवन में बैठक आयोजित किया गया
रिपोर्ट सुभाष भाई सहरसा बिहार
सहरसा जिला के
पस्तपार पंचायत में जीविका परियोजना द्वारा गठित सभी संगठनों के निदेशक मंडल व स्वयं सहायता समूह के लगभग 200 से अधिक दीदीयों ने भाग लिया। इस मौके पर सामुदायिक समन्वयक ने बताया कि संकुल स्तरीय संघ की आवश्यकता, कार्य तथा संरचना के बारे में विस्तारपूर्वक दीदीयों को बताया गया है। संकुल स्तरीय संघ के गठन से स्वयं सहायता समूह की दीदीयां आर्थिक एवं सामाजिक रूप से और अधिक सशक्त होगी। संकुल स्तरीय संघ ग्राम संगठन की उपरी संस्था है। जबकि ग्राम संगठन स्वयं सहायता समूह की उपरी संस्था होती है। साथ ही बैठक में सभी दीदीयों ने कहा कि हमलोगों से जो जीविका के तहत कार्य करते है तो नही हम लोगों को आईडी कार्ड मिला है,और नही खाता द्वारा मानदेह दिया जाता है। और नही हम लोग को नियुक्ति पत्र, और हम लोग को नियमित रूप से बहाल किया जाए, और सम्मानजनक वेतन दिया जाए, सरकारी नोकरी में सभी सुविधा मिलनी चाहिए। जीविका महिला स्वयं सहायता समूह संबंद्ध हो गया। भविष्य में ऐसे स्वयं सहायता समूह तथा ग्राम संगठनों को जोड़ा जाएगा। इस मौके पर उपस्थित समूह की महिलाओं लवली देवी,रेणु भारती, संजन देवी, सोनू कुमारी जिला अध्यक्ष पूर्णिया, नूतन देवी अंबिका सुमन रीना कुमारी सुनीता देवी अमित कुमार अंजनी देवी पंकज पटेल मुकेश कुमार, अजय कुमार, रमिया देवी, बनवा कुमारी, चंद्रशेखर आजाद पंकज कुमार,सितारा प्रवीण,दीपा कुमारी,
जागरूकता फैलाने के लिए भी कहा गया। बैठक में सहित जीविका समूह के सभी महिला उपस्थित थी।
Subscribe to my channel



