आयुष्मान भव: मेले का आयोजन किया गया!
आयुष्मान भव: मेले का आयोजन किया गया!

*चित्रकूट..!!!* ____*(राजा पांडे*____
आयुष्मान भव: मेले का आयोजन किया गया!
*पूरा मामला:* आज दिनांक *3/12/23* को आयुष्मान भव: मेले का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन मुख्य मंत्री मा० लवकुश चतुर्वेदी भाजपा जिला अध्यक्ष के द्वारा किया गया जिसमे विशिष्ट अतिथि बांदा चित्रकूट मा० बांदा आर०के० सिंह पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष मा० अशोक जाटव अध्यक्ष बांदा एवम चित्रकूट चेयरमैन कोआपरेटिव सोसाइटी श्री पंकज अग्रवाल भाजपा युवा मोर्चा शिवाकांत पांडे उपाध्यक्ष जिला मंत्री घनश्याम पटेल सासद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे उपस्थित जनप्रतिनिधियों के द्वारा आयुष्मान भव मेले के बारे में विस्तारपूर्वक उपस्थित मरीजों को जानकारी दी गई मेले कुल *269* मरीज देखे गए जिसमे टी. बी. की जांच *35* मरीज गोल्डन कार्ड *10* आभा आईडी *95* एनसीडी कार्यक्रम से *89* मरीजों को लाभान्वित किया गया इस मेले को सफल बनाने हेतु डा0 राजेश सिंह अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवरामपुर चिकित्साधिकारी फार्मासिस्ट आरबीएस के टीम के समस्त कर्मचारी बी पी एमयू यूनिट के कर्मचारी एएनएम आशा स्टोफनर्स श्रीमती सोनम श्रीवास्तव ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक समस्त स्टाफ उपस्थित रहा …!!!
*(आवाज इंडिया लाइव से राजा पांडे की रिपोर्ट)*
हर खबर सच के साथ आवाज इंडिया लाइव पर……✍️✍️✍️
Subscribe to my channel

