सहरसा दीपावली के अवसर पर काली मेला की पूजा अर्चना संपन्न

*इस वक्त की बहुत बड़ी खबर आ रही*
*सहरसा जिला संवाददाता सुभाष राम*
सहरसा बिहार से पतरघट प्रखंड अंतर्गत जहां की काली पूजा का मेला कोविड-19 को देखते हुए संपन्न किया गया बताया गया कि पुलिस प्रशासन मेला के दौरान भ्रमण करके अच्छी व्यवस्था को देखते हुए। निर्देश दिए के सभी आम जनों शांतिपूर्ण से कोई भी प्रकार की अपवाह नहीं होनी चाहिए यह जो मेला है आस्था की पर्व है और यहां के ग्रामीणों ने पत्रकार से मुखातिब हुए बातचीत मौके पर उपस्थित जिला परिषद सदस्य डॉ मिथिलेश राणा उर्फ मुन्ना यादव, पतरघट मुखिया पति अमित कुमार साह, पूर्व मुखिया पति वीरेंद्र यादव, एवम महंत शिरोमणि दास जी, सिया राम साह, नीतीश कुमार, घूरन महतो, बैजनाथ शाह गोविंद सादा जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति, विजय यादव, बिजल दास, चंद्र किशोर महतो, पुजारी सदानंद शर्मा नसीब महतो, अन्य गणमान्य व्यक्ति की मौजूदगी में मेला संपन्न किया गया
Subscribe to my channel



