गढवा : *कांडी मझिगावॉ में वर्षा के पानी ने कई गरीबो को किया बेघर।*

झारखंड गढ़वा से दयानंद यादव की रिपोर्ट।
कांडी प्रखंड अंतर्गत पंचायत मझिगावॉ के टोला कवलदाग में वर्षा के पानी ने कई घरों में घुसकर मचाया आतंक और कई गरीबों को किया बेघर आपको बताते चलें कि कवलदाग टोला के स्वर्गीय राम नरेश सिंह खरवार के पुत्र भरदुल सिंह खरवार के के घर पिछले बारिश में ही पूरा घर दरक गया है ना जाने कब गिर जाएगा। घर को गिरने के डर से भरदुल सिंह खरवार उस घर को छोड़कर अपने परिवार के साथ झोपड़ी बना कर रह रहा है।भरदुल सिह खरवार ने बताया कि हम लोगों को आवास प्लस में नाम भी नहीं है।
वही दूसरी ओर कवलदाग टोला का ही निवासी प्यारी यादव पिता स्वर्गीय नानक यादव का घर पिछले बारिश में ही पूरा गिर गया भगवान का शुक्र था कि उस घर में घर का कोई भी परिवार नहीं था नहीं तो दबकर उसी घर में रह जाता अपना दुख को सुनाते हुए प्यारी यादव के पत्नी ने बताया कि हमारा कोई बेटा नहीं है सिर्फ चार बेटी है जो सभी शादीशुदा है औरअपने-अपने घर सभी कोई रहता है हम लोगों को कोई सहारा नहीं है और आवास प्लस में नाम भी नहीं है यदि हम लोगों को एक रहने के लिए एक आवास दे दिया जाता तो हम लोग छत के नीचे रहते।
वहीं तीसरी और कवलदाग टोला का ही निवासी सुनेश्वर रजवार पिता स्वर्गीय होरिल रजवार का घर वर्षा का ही कारण पूरा गिर चुका है जो सुनेश्वर रजवार ने अपने पूरे परिवार के साथ एक झोपड़ी बनाकर उस पर प्लास्टिक डालकर रहने पर मजबूर है क्योंकि सुनेश्वर रजवार अति गरीब व्यक्ति हैं और सुनेश्वर रजवार के पास इतना हैसियत भी नहीं है कि अपना से पका का मकान बना सकें क्योंकि सुनेश्वर रजवार को आवास प्लस में नाम भी नहीं है। अंत में तीनों पीड़ितों ने सरकार से गुहार लगाते हुए तत्काल में आवास मुहैया कराने का मांग किया है।
Subscribe to my channel


