चित्रकूट जशन ईद मिलादुन्नबी त्योहार हंसी खुशी के साथ मनाया गया

चित्रकूट उत्तर प्रदेश न्यूज़,,
जशन ईद मिलादुन्नबी त्यौहार के मौके में चित्रकूट जिले कर्वी सदर के अंदर मुस्लिम समाज के लोगों ने काली देवी चौराहा कर्वी से महिला थाना पुरानी पुरानी बाजार एवं पुरानी सब्जी मंडी से होते हुए तरंगा मार्ग में जुलूस निकाला गया, जिसमें सभी मुस्लिम वर्ग के लोग अपने घर के सदस्यों एवं बाल बच्चों को लेकर जुलूस में बाजे गाजे से शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाई। इस त्यौहार के जुलूस निकालने के मुख कार्यकर्ता रहे। मो गुलाब खां(जिला उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी कर्वी चित्रकूट), फराज खान जिला महासचिव समाजवादी पार्टी चित्रकूट, मोहम्मद रहीस सपा नेता चित्रकूट, जफर हाशमी उर्फ मोनू युवा नेता समाजवादी पार्टी चित्रकूट, मोहम्मद जावेद युवा सपा नेता कर्वी चित्रकूट, आदि लोग मौजूद मौके में मौजूद रहे। जुलूस को एवं त्यौहार को देखते हुए कर्वी चित्रकूट के जिलाधिकारी श्री शुभ्रांत कुमार शुक्ला, एवं कर्वी एस डी एम एवं पुलिस अधीक्षक चित्रकूट पहले से सुरक्षा के चाक चौबंद कर लिए थे मौके में मौजूद सुरक्षा टीम पीएसी सर्वोत्तम वॉल, एसडीएम कर्वी, पुलिस अधीक्षक कर्वी चित्रकूट, सिटी सीओ कर्वी, कोतवाली प्रभारी कर्वी, एवं यातायात पुलिस कर्वी चित्रकूट सुरक्षा टीमें जुलूस के मौके में मौजूद रहे।
जिला संवाददाता राघवेंद्र की रिपोर्ट
Subscribe to my channel


