Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव
चित्रकूट कोविड-19 के टीकाकरण को लेकर 3 स्थलों पर मीटिंग संपन्न

चित्रकूट उत्तर प्रदेश

चित्रकूट जनपद की तहसील मानिकपुर अंतर्गत तीनों जगह बैठक की गई ,लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक किया गया ,लोगों के अंदर जो भ्रांतियां थी उन्हें दूर किया गया टीका लगवाने से किसी की मृत्यु नहीं हो रही है और भी अनेक भ्रांतियां थी ,डॉक्टर साहब मेडिकल के तरीकों से उनको समझाया कि corona लहर से बचने के लिए सभी लोग टीके की दोनों dose समय से लगाएं ताकि आप लोगों को कोविड-19 से बचाया जा सके आम जनमानस को जागरूक करते हुए उप जिलाधिकारी प्रमेश श्रीवास्तव मानिकपुर के द्वारा समझाया गया आप लोग टीकाकरण करवाइए कोई समस्या नहीं आपको होगी इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी प्रधान कोटेदार वह बहुत अधिक संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे
मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया
Subscribe to my channel


