फिरोजाबाद बीआरसी भवन पर द्वितीय फेरे की ट्रेनिंग दी जा रही है
बीआरसी भवन पर द्वितीय फेरे की ट्रेनिंग दी जा रही है

टूंडला फिरोजाबाद
बीआरसी भवन पर द्वितीय फेरे की ट्रेनिंग दी जा रही है टूंडला खंड शिक्षा अधिकारी राजेश चौधरी के निर्देशन में ट्रेनिंग दी जा रही है ए आर पी अमित ठाकुर ने बताया है यह ट्रेनिंग निपुण भारत के तहत अध्यापकों को दी जा रही है इसका उद्देश्य बच्चों को निर्धारित सूची में से दो अक्षर वाले 5 शब्दों को सही से पढ़ा लेते हैं 5 सरल शब्दों दो अक्षर से बने बात पढ़ लेते हैं कक्षा दो अनुच्छेद को 45 शब्द प्रति मिनट के प्रभाव से पढ़ लेते हैं अनुच्छेद को पढ़कर 75% प्रश्नों को सही हल कर लेते हैं कक्षा तीन अनुच्छेद को 7 शब्द प्रति मिनट के प्रभाव से पढ़ लेते हैं अनुच्छेद को पढ़कर 75 प्रश्नों को सही हल कर लेते हैं अनुज शुक्ला ए आर पी ने बताया है गणित के माध्यम से भी बच्चों को बाल वाटिका 10 तक की संख्या में पढ़ा लेते हैं दी गई संख्या वस्तुओं आकृतियों एवं घटनाओं को क्रम में व्यवस्थित कर लेते हैं एक अंकीय जोड़ एवं – के 75% प्रश्नों को सही हल कर लेते हैं कक्षा 2 + योग 99 एवं – दो अंकीय के 75 प्रश्नों को सही हल कर लेते हैं कक्षा 3 + योग 999 तक एवं – 3 अंक किए के 75 प्रश्नों को सही हेल्प कर लेते हैं 2 से 10 तक सं ख्याओं से * * 100 तक के 75 प्रश्नों को हल कर लेते हैं ट्रेनिंग देने वालों में अनिल सिंह ए आर पी राजेंद्र कुमार ए आरपी पुष्पेंद्र कुमार इआरपी आदि लोग उपस्थित रहे
अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट आवाज इंडिया लाइव फिरोजाबाद
Subscribe to my channel


