चित्रकूट : पुलिस अधीक्षक धवल जयसवाल चित्रकूट के द्वारा सुरक्षा अधिकारी के साथ बैठक संपन्न

चित्रकूट उत्तर प्रदेश न्यूज़
चित्रकूट जनपद में आज किसान यूनियन के द्वारा रेल रोको अभियान के तहत काफी संख्या में किसानों को एकत्रित होने का संदेश यूनियन के द्वारा दिया गया था जहां पर बता दें कि आज किसान यूनियन द्वारा रेल रोको आंदोलन चलाया जा रहा है जिसमें जिले के *प्रतेक ग्राम से भारी मात्रा में किसान कर्वी के गल्ला मंडी में पहुंच रहे हैं* वहीं दूसरी तरफ चित्रकूट *पहाड़ी पुलिस व पीएसी अलर्ट पर पुलिस* अधीक्षक ,एसडीएम, co, sho citi co व एसडीएम पूजा यादव ने पुलिस को निर्देश दिए कि *किसानों के लाख उकसाने के बाद भी पुलिस शांति से मामले को सभालेगी कोई लाठी चार्ज नहीं होगा* किसान यूनियन कुछ भी बोले पुलिस अपना आपा न खोए
समाजसेवी,देवीदयाल राजपूत ने पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया इस मौके पर उपस्थित अधिकारियों के द्वारा पुलिस प्रशासन को व्यवस्था संभालने के निर्देश दिए गए
मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया
Subscribe to my channel



