सहरसा : *शिक्षक विद्यालय नहीं पहुंचने पर ग्रामीण आक्रोश*

*सहरसा संवाददाता सुभाष राम*
कहरा प्रखंड के मोहनपुर पंचायत बिशनपुर गॉव के वाड नंबर 12 अवस्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिशनपुर स्कूल मे भारी मात्रा में अनियमितता बरती जा रही है ग्रामीण ओर ब्च्चे के गारजियन द्वारा छे साल से ब्च्चे के खाते मे पैसा नही दिया गया है ओर साथ ही एमडीएम का चावल अठमा महीना का चावल नहीं वितरण किया गया है ब्च्चे एडमिशन के लिए दर दर भटक रहे है हेडमास्टर साहब स्कूल से रहतें है लापता ओर टोटल 17 टीचर है 3 टीचर अभी भी स्कूल में नहीं है प्रधानाध्यापक सुसील कुमार, रेशमा कुमारी, सनोज कुमार , रितु कमारी ब्च्चे के साथ प्रधानाध्यापक के द्वारा जिंदगी से खेलवाड़ कर रहे है। ओर शिक्षक अपने अपने बच्चे को बड़े-बड़े छात्रावास और बड़े-बड़े कोचिंग में पढ़ाते हैं। लेकिन यहां पर गरीब के बच्चे के साथ जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं। सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में सबसे ज्यादा बजट लाया जाता है। लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है। साथ ही अधिकारी महीने में दो-तीन बार तो विद्यालय जांच में आते हैं लेकिन जांच के नाम पर भी ढकोसला किया जाता है। जबकि एक शिक्षिका से क्लास में पूछे जाने पर 11:40 में बताया गया कि हम बच्चे का उपस्थिति बना चुके लेकिन बच्चों द्वारा कहा गया अभी तक उपस्थिति नहीं करती इस तरह की घटनाओं बच्चों के लिए झूठ बोलने को कहा जाता यदि मास्टर ही बच्चों को झूठ बोलने को बात दिखाए तो क्या गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त किया जा सकता है।
Subscribe to my channel


