पाकुड़ तेज हवा से सड़क पर गिरी पेड़ की डाली, सड़क व विजली प्रभावित

पाकुड़ से राजकुमार भगत की रिपोर्ट
पाकुड़।सोमवार के अति प्रातः काल 3:00 बजे से हुई पानी एवं तेज हवा से पुराने सदर अस्पताल बजरंगबली मंदिर के निकट इमली के पेड़ की एक डाली टूट कर मुख्य सड़क की बिजली की तार में फस गई ।फल स्वरूप बिजली के साथ-साथ सड़क प्रभावित है। पेड़ की डाली तार में फस जाने से जहां बिजली बंद है वहीं सड़कों पर बड़ी वाहनों का आवाजाही थम गई है। जबकि छोटी वाहन पेड़ के नीचे से आवागमन करते देखा जा रहा है ।बड़ी गाड़ियों की आवाजाही बंद होने से प्रातः 3:00 बजे से सड़क जाम है । सुबह 6:30 बजे तक डाली हटाने की कोई व्यवस्था नहीं की गई थी। जिससे जाम बढ़ती जा रही है। वही बिजली भी प्रभावित है। लगभग 7:30 बजे बिजली विभाग द्वारा डाली हटाने का काम शुरू किया गया । 8:00 बजे तक रास्ता क्लियर कर दिया गया । लगभग 10 की संख्या में बिजली मिस्त्री शहर में विद्युत आपूर्ति बहाल के लिए कार्य पर जुट गए। लगभग 12:00 बजे विद्युत आपूर्ति पुनः बहाल कर दी गई।
Subscribe to my channel



