गढवा : *युवा समाजसेवी सह जिला पार्षद उम्मीदवार सुशांत दुबे उर्फ राजा दुबे ने प्रखंड में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाया।*

झारखंड गढ़वा से दयानंद यादव की रिपोर्ट।
गढ़वा जिला के कांडी प्रखंड के युवा समाजसेवी सह जिला पार्षद उम्मीदवार सुशांत दुबे उर्फ राजा दुबे ने प्रखंड में हो रहे भ्रष्टाचार एवं बढ़ रहे घूसखोरी के ऊपर आवाज उठाते हुए कहा है कि कोई भी अधिकारी या प्रखंड अंचल कर्मी जनता से किसी भी काम को लेकर घुस मांगते हैं तो मुझे तुरंत ही सूचना करें मैं वैसे अधिकारियों को सबक सिखाने का काम करूंगा और घुस के बदले घुसा देने का भी काम करूंगा।
जनता से अपील करते हुए सुशांत दुबे उर्फ राजा दुबे ने कहा है कि आप किसी भी काम के बदले घुस नहीं दे और अधिकारियों को घूस देकर उनलोगो को मनोबल को न बढ़ाएं। जनता से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे प्रखंड अंचल में बहुत सी योजना धरातल पर आ रहा है उस योजना को आप जानकारी रखें और उस योजना से आप लाभ उठाएं तथा हमारा क्षेत्र शिक्षा के मामला में काफी पीछे है आप लोग अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाएं और शिक्षा को आगे बढ़ाएं ताकि शिक्षा के अभाव की वजह से हम लोगों को कोई मूर्ख ना बना सके।
Subscribe to my channel



