सहरसा: *पुलिस शिविर में लग रहा है बाढ़ जैसे हालात जवानों परेशान*

*सहरसा ब्यूरो चीफ सुभाष राम*
सहरसा पस्तपार शिविर में बारिश से जलजमाव से यहां इस कदर स्थिति उत्पन्न हो रही है। पस्तपार शिविर में लग रहा है बाढ़ जैसे हालात हो चुका है लगातार पानी जमा रहने से पुलिस के जवानों को बीमारी से डर सातारा रहा है।अभी पूरा बरसात बाकी है ऐसे में यहां की स्थिति गंभीर रूप हो रहा है। इस पर कोई प्रशासनिक पहल नहीं कर रही है।
पानी जमा रहने से छोटे गाड़ी का पुरा चक्का डूबा रहता है। पुलिस बल जुता हाथ में लेकर पार हो रहे हैं।जिससे परेशानी बढ़ी हुई है। पानी निकलने की मुकम्मल व्यवस्था नहीं होने से और दूषित पानी पीने से पुलिस को जवान बीमार होने की संभावना जाहिर होता है। कहीं ना कहीं दूषित पानी रहने से मच्छर का प्रकोप बढ़ता जा रहा है जिससे बीमारी का खतरा बढ़ सकता है। इस चीज पर कोई भी पदाधिकारी का नजर नहीं है आखिर जनता के रक्षा करने वाले जवान ही खुद ही परेशानी का सामना कर रहा है। आखिर इसके जिम्मेदार कौन है।
Subscribe to my channel



