गढवा कांडी तेलियाबांध मे भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया
झारखंड गढ़वा से दयानंद यादव की रिपोर्ट।
गढ़वा जिला के कांडी प्रखंड अंतर्गत सतबहिनी तीर्थ स्थल के नजदीक पंचायत शिवपुर के ग्राम तेलियाबांध में भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुरुआत शिवपुर पंचायत के पूर्व मुखिया जयकिशुन राम के द्वारा फीता काटकर किया गया।
जिसमें क्षेत्रीय लोक गीत कलाकार सह फिल्मी दुनिया के हीरो विजय हिंद भोजपुरी गायक छोटू छैला सहित कई कलाकारों को कार्यक्रम में बुलाया गया सभी कलाकारों द्वारा होली के साथ-साथ भोजपुरी लोकगीत भी गाया गया। इस प्रोग्राम में मुजिशियन विपेश जी, संतोष जी, दीपक जी, प्रवेश जी, मुन्ना जी तथा सहयोगी अजय जी जय प्रताप जी शिवनारायण जी सुरेंद्र जी रमेश जी,टूनू जी तथा अन्य कमेटी के लोग थे।
इस प्रोग्राम में लगभग 10000 दर्शको का भीड़ देखा गया विशेष रुप से क्षेत्रीय लोक गीत कलाकार सह फिल्मी हीरो विजय हिंद के द्वारा एक से बढ़कर एक जादू का शो दिखा गया जिसमें सभी दर्शकों ने रात भर तालियां बजाकर विजय जी का जादू का आनंद लिया एवं विजय हिंद ने सभी दर्शको का मन मोह लिया।
विजय हिंद को सभी कमेटी के सदस्यों ने फुल माला के साथ साथ शील्ड देकर सम्मानित किया।
विजय हिंद जी आज गढ़वा जिला के इकलौता ऐसे कलाकार हैं जो हर कलाकारी में अपना पैर पसार चुके हैं आज इनका कई शॉर्ट मूवी मिलियन में जा चुका है और अपने कांडी क्षेत्र के साथ साथ पूरे गढ़वा जिला के नाम रौशन कर रहे हैं।