Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव

थाना गोविन्दनगर पुलिस को मिली सफलता

थाना गोविन्दनगर पुलिस को मिली सफलता

Spread the love
unnamed

थाना गोविन्दनगर पुलिस को मिली सफलता, दो शातिर चोरों को चोरी की 11 मोटरसाईकिलो/स्कूटर व रेलगाड़ी का चोरी का सामान व अन्य चोरी सामान सरकारी तार, मोटर इत्यादि के साथ किया गिरफ्तार

मथुरा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक गोविन्दनगर ललित भाटी के कुशल निर्देशन में उप निरीक्षक चमन कुमार शर्मा ( चौकी प्रभारी डीग गेट) व उप निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार (चौकी प्रभारी वृन्दावन गेट) पुलिस बल द्वारा चैकिंग के दौरान आज दिनांक 07.02.2023 को दो अभियुक्तों 1. राहुल पुत्र फारुख निवासी नईबस्ती बद्रीनगर थाना गोविन्दनगर जनपद मथुरा उम्र करीब 23 वर्ष, 2. इकबाल पुत्र रसीद निवासी नईबस्ती बदीनगर थाना गोविन्दनगर जनपद मथुरा उम्र करीब 36 वर्ष को अमरनाथ स्कूल के पास थाना गोविन्दनगर जनपद मथुरा एक चोरी की मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स बिना नम्बर चैसिस नम्बर MBLHA11AMF9C00391 के गिरफ्तार किया गया। अभिमण की निशादेही पर चोरी का अन्य सामान व मोटरसाइकिल 1- सुपर स्पलैण्डर रंग ब्लू ब्लैक जिसका चेसिस नम्बर 06HACF0862 आगे के अंक खुदरे हुये व इंजन नम्बर 06HACE08001 अंकित है, 2-बजाज डिस्कवर 135 रंग नीला काला जिसका चैसिस नम्बर MD2DSJNZZRCC54305 व इंजन नम्बर JNGBRC79262 अंकित है. 3- TVS VICTOR रंग से ब्लैक जिसका चैसिस नम्बर MD625AF1141A2790 व इंजन नम्बर खुदरा हुआ है, 4-बजाज डिस्कवर रंग काला जिसका चैसिस नम्बर D2A37CZZCPH98069 व इंजन नम्बर JEZPCH66268 अंकित है, 5-प्लसर रंग काला जिसका चैसिस नम्बर MD2DHDHZZSCC80821 व इंजन नम्बर DHGBSC76107 अंकित है. 6- बजाज डिस्कवर रंग लाल काला जिसका चैसिस नम्बर MD2DSDSZZMCL57881 व इंजन नम्बर DSGBML33899 व 7 स्कूटी रंग ब्लैक जिसका चैसिस नम्बर घिसा हुआ है व इंजन नम्बर JF16EA9GD01298 अंकित है. 8-01 स्कूटर एलएमएल बजाज रंग से जिसका चैसिस नम्बर 01JL374334 व इंजन नम्बर खुदरा हुआ, 9. एक मोटर साइकिल बजाज डिस्कवर कटी हुई इंजन नम्बर DUUBPG99362. 10- एक स्कूटी कटी हुई इंजन नम्बर JF21E9012331, 11-04 प्लेट रेलगाड़ी के बाथरूम की जिनमे से तीन पर क्रमशः 1-IRSC/LF188J/05/2015, 2-SMECGK608, 3-SMBCGK6085 व चौथी पर नम्बर मिटे, 12-01 अदद विद्युत मोटर जिस पर लगी प्लेट पर 12146 नम्बर अंकित है. 13-01 अदद घरेलू समर की मोटर जिस पर अंग्रेजी मे HONDA लिखा, 14- बैटरी जिस पर एक तरफ HBL HBL Power System Ltd. Survey No. 64 TO 67 77 TO 81, NANDIGAOV VILLAGE, KOTHUR MANDAL MAHABOOBNAGAR DISST PIN 509223 T.G. व बैटरी के उपर 021814508 नम्बर अंकित है, 15- एक बण्डल प्लास्टिक केबिल/तार सरकारी वजन करीब 30 किलो, 16- एक बड़ी कटर मशीन व 02 गिलण्डर बरामद किये गये। अभियुक्तगण 1. राहुल व 2. इकबाल उपरोक्त के विरूद्ध नियमानुसार अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

फिरोजाबाद से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट

No Slide Found In Slider.
anupam

Related Articles

Back to top button
आवाज इंडिया लाइव से जुड़ने के लिए संपर्क करें आप हमें फेसबुक टि्वटर व्हाट्सएप पर भी मैसेज कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है +91 82997 52099
All Rights Reserved @ 2022. Aawaj india live.com