Breakingएक्सक्लूसिवबिहार

सहरसा : *मोहर्रम को लेकर के ओपी परिसर में शांति समिति का बैठक*

Spread the love

 

*सहरसा ब्यूरो चीफ सुभाष राम*

सहरसा-सोनबरसा राज थाना आगामी मुहर्रम पर्व को लेकर के मुसलमान भाइयों का पवित्र पर्व मुहर्रम को लेकर के शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें थाना अध्यक्ष सुनील कुमार भगत और प्रखंड विकास पदाधिकारी कैलाशपति मिश्रा, अंचलाधिकारी उदय शंकर मिश्रा,
अध्यक्षता में समापन हुआ थाना अध्यक्ष सुनील कुमार भगत ने बताया कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी लॉकडाउन को लेकर के घर में ही ताजिया बनाकर पर्व को शांतिपूर्वक मनाया जाना है सरकार की तरफ से दिशा निर्देश जारी हुआ है वही ताजिया को लेकर के किसी प्रकार की जुलूस प्रदर्शन पर पाबंदी रहेगा ताजिया लेकर के मुख्य सड़क पर निकलना मना है शांति समिति की बैठक में प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत के जनप्रतिनिधि सहित सभी राजनीतिक दल उपस्थित रहे मोहरम को लेकर के आई नेता ने बताया कि मोहरम एक शोक का पर्व है खुशी का त्यौहार नहीं इसीलिए सरकार के दिशा निर्देश को ध्यान में रखते हुए मोहर्रम त्यौहार अपने-अपने घरों में शांति वातावरण से मनाया जाना चाहिए किसी तरह की हिंसा नहीं होना चाहिए मौके पर उपस्थित
बिराटपुर मुखिया पति हसिर उद्दीन, सोनवर्षा मुखिया मोहम्मद अंसार आलम, उप मुखिया मो हम्मद जफर आलम, मसीर आलम, पूर्व मुखिया मोहम्मद इवरहिम , फतेह आलम, व्यापार मंडल के अध्यक्ष लल्लन प्रसाद सिंह, पूर्व उप प्रमुख कुमार मोलेश सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष युवा मनीष कुमार, अमीर राम, लोजपा जिला महासचिव दिनेश कुमार सिंह, पंचायत समिति मंटू सिंह, भाजपा प्रखंड युवा अध्यक्ष बबन सिंह, समाजसेवी राजीव सिंह, पंचायत समिति अशोक यादव, पंचायत समिति कमर आलम, जिला परिषद अमरेंद्र भास्कर, जदयू के वरिष्ठ नेता पृथ्वी चंद सादा, विधायक प्रतिनिधि नवर विश्वास,एडवोकेट शैलेंद्र सिंह, उपस्थित रहे

anupam

Related Articles

Back to top button
आवाज इंडिया लाइव से जुड़ने के लिए संपर्क करें आप हमें फेसबुक टि्वटर व्हाट्सएप पर भी मैसेज कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है +91 82997 52099
All Rights Reserved @ 2022. Aawaj india live.com