हरदोई : बालिका शिक्षा व सुरक्षा को लेकर जागरूकता शिविर का आयोजन
अनूप कटियार हरदोई रिपोर्ट
हरदोई विकासखंड: कछौना के प्राथमिक विद्यालय धुरपुरा में मिलान फाउंडेशन की तरफ से बालिका शिक्षा व सुरक्षा को लेकर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां शारदे के चित्र पर माल्यार्पण के साथ की गई। मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य पूजा पटेल ने बालिकाओं को मेडल पहनाकर हौसला अफजाई की। उन्होंने बताया बेटियां किसी कम नहीं है। वर्तमान समय में बेटियां हर क्षेत्र में आगे आकर राष्ट्र निर्माण में भूमिका निभा रही सरकार द्वारा बालिकाओं की सुरक्षा व सम्मान हेतु प्रभावी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। जिससे वह मुख्य धारा से जुड़ सकें। बालिकाओं के लिए यौन उत्पीड़न से बचने के उपाय आत्मरक्षा के तरीके मौलिक अधिकारों बाल विवाह निषेध हेल्पलाइन नंबर 181,1090, 1098, 112, घरेलू हिंसा पर समय समय पर जागरुकता गोष्टी के माध्यम से जागरूक किया जाए। स्कूलों में मीना मंच के जागरूक किया जाए फाउंडेशन द्वारा बालिकाओं के लिए चलाए गए कार्यक्रमों की सराहना की। अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाली बालिकाओं को पुरस्कार देकर हौसला अफजाई की गई। पुरस्कार पाकर बेतिया गौरवान्वित हुयी।इस अवसर पर ग्राम प्रधान रूबी सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुरेश कुमार सिंह, योगेश चंद, शिक्षक राधेश्याम, चिकित्सक में प्रत्यूष कुमार (विपुल), संस्था के अध्यक्ष सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।