पाकुड:धूमधाम से मनाया गया आदिवासी दिवस

पाकुड़ से राजकुमार भगत की रिपोर्ट
पाकुड। विश्व आदिवासी दिवस के शुभ अवसर पर पाकुड़ जिले के पोचाथोल पंचायत के छोटा मोहलान में झामुमो कार्यकर्ताओं के द्वारा विश्व आदिवासी दिवस पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर आदिवासियों को जागरूक किया गया।जहां झामुमो जिला अध्यक्ष मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। जिला अध्यक्ष ने मुख्य आयोजन कर्ता पीटर मरांडी एवं गांव के प्रधान का धन्यवाद दिया एवं विश्व आदिवासी दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा की राज्य में कुल आबादी की 28 प्रतिशत आबादी आदिवासी बहुल है । जबकि विश्व मे आदिवासी समुदाय की जनसंख्या लगभग 37 करोड़ है। जिसमें लगभग 5000 अलग–अलग आदिवासी समुदाय है और इनकी लगभग 7 हजार भाषाएं हैं। आदिवासी समाज के उत्थान और उनकी संस्कृति व सम्मान को बचाने के लिए हर साल 9 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस के तौर पर मनाया जाता है। गौरतलब हो की आजादी की लड़ाई में बिरसा मुंडा ने झारखंड और छोटानागपुर क्षेत्र में बड़ी भूमिका निभाई थी जो आदिवासी परिवार से आते है। झारखंड ही नही बल्कि पूरे भारत में आदिवासियों का आजादी के पूर्व से ही गौरवशाली इतिहास रहा है। मौके पर झामुमो के जिला प्रवक्ता वंशराज गोप,जिला संयुक्त सचिव महमूद आलम,जिला युवा मोर्चा सचिव उमर फारूक, नाइकी सोरन,लखन हसदा,माताल मुर्मू,बड़का सोरेन, हरमु किस्कू,जोहान हेमरम, गणू मुर्मू,जोहान मरांडी, कालिदास बेसरा,मुंशी बेसरा, कदरू हेंब्रम,प्रकाश सिंह,मुकेश सिंह,नूर आलम,तनवीर हुसैन,नगर उपाध्यक्ष आदित्य तिवारी,साफू सेख एवं झामुमो के कई कार्यकर्ता मौजूद थे
Subscribe to my channel



