सहरसा में जितमहारानी मेले का पूर्व विधायक ने किया शुभारंभ। किशोर कुमार मुन्ना ने लोगों के साथ बजाया ढोल। जनजाति समाज ने किया पारंपरिक नृत्य।
सहरसा में जितमहारानी मेले का पूर्व विधायक ने किया शुभारंभ। किशोर कुमार मुन्ना ने लोगों के साथ बजाया ढोल। जनजाति समाज ने किया पारंपरिक नृत्य।

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*स्टोरी :-* सहरसा में जितमहारानी मेले का पूर्व विधायक ने किया शुभारंभ। किशोर कुमार मुन्ना ने लोगों के साथ बजाया ढोल। जनजाति समाज ने किया पारंपरिक नृत्य।
*एंकर :-* सोनवर्षा प्रखंड के बैठमुसहरी पंचायत के बसनहीं तरारही संथाली गाँव में आज से दो दिन का जितिया मेला श्री श्री 108 सार्वजनिक जितमहारानी मंदिर में पूजा के साथ प्रारंभ हुआ।यहाँ यह मेला 1951 से लग रहा है जिसमे मंदिर में पूजा के बाद यहाँ के जनजाति समाज के आदिवासी समाज द्वारा पूजा प्रारंभ के साथ ही अपने पारंपरिक नाच दसाई संथाल आदिवासी नृत्य कर मेले का शुभारम्भ करता है।आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सोनवर्षा के पूर्व विधायक तथा नवनिर्मांच मंच के संस्थापक किशोर कुमार ने जितमहारानी का पूजा अर्चना कर संथाली युवकों के साथ ढोल-नगाड़ा बजा कर उसके साथ नृत्य कर मेले का शुभारंभ किया।जैसे ही गाना खत्म होता तो संथाली युवक बोलते वन्स मोर,फिर नाच शुरू हो जाता था।पूर्व विधायक बहुत दिन बाद यहाँ पहुँचे थे जिससे वे बेहद खुश थे।पूर्व में वे विधायक तथा संघर्ष के दिनों में हर साल मेले में आकर उनके नृत्य और गाना में भाग लेते थे।यह देर तक चलता रहा और दर्शक आनंद लेते रहे।यहाँ दूर दूर से श्रद्धालु आते है और माता को चढ़ावा करता है,उनका मतारानी पर अशीम विश्वास है।ऐसी मानता है की जो भी शरद्धालु मन से मनोकामना करता है वह पूर्ण होता है।महिला निर्जला व्रत रख कर अपने पुत्र के जीवन दीर्घायु की कामना करता है।इस अवसर पर किशोर कुमार ने कहा की यह संस्कृति बहुत प्राचीन तथा समृद्ध है।हम जाति और धर्म से बाहर निकलना चाहते नहीं , नेता इस जाल से निकलने देना चाहते हीं नहीं।चुनाव अता तो राजनीति दल,जाति के तथाकथित नेता हमारे अंदर के जाति स्वभामिन को जगाकर कहता है कि जाति ख़तरे में।वैसे नेता को जाति की चिंता नहीं है बल्कि उसे अपने परिवार की चिंता है।अभी जाति का सर्वे सरकार ने किया है।अनुसूचित जनजाति का जनगणना हर 10 वर्ष में सरकार करवाती है तो आज का आदिवास समाज पढ़ाई,दवाई,सफ़ाई,कमाई में सबसे पीछे क्यूँ है।आज दो भारत बन गया है एक अमीर और दूसरा ग़रीब।सुविधा,नीति, विकास सब अमीर के ही आस पास है,ग़रीब के हिस्से में जाति-धर्म-नफरत-भ्रष्ट तंत्र और बोट है। कार्यक्रम सनयोजक आनंद झा, नवनिर्माण मंच के ज़िला अध्यक्ष विजय कुमार झा,मुखिया रामलगण यादव,पैक्स अध्यक्ष बाबूलाल मंडल, समिति रामजी मुखिया, मस्तान हम्ब्रम, मुन्ना मारंडी, भोला वेसरा, शिवन सोरेन, धिरेंद झा, अमित झा , बाउवा चौधरी,लक्ष्मण झा,फंतूस झा,सुरज पासवान,बिलाश पासवान, बिस्कुट पासवान बिलो झा ,बौनू पासवान, चंडी नाथ झा, महेश्वर झा,अजीत मंडल, सुधाकर मण्डल, बिनोद चौधरी,अनिल मंडल, अमीन मंडल, बबलू सोरेन आदि उपस्थित थे।
Subscribe to my channel



