Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिवबाँदा
बाँदा: जसपुरा में तहसीलदार और आबकारी विभाग ने शराब की दुकानो में मारा छापा

रिपोर्टर-योगेन्द्र प्रताप सिंह
स्थान-बाँदा
पैलानी।बाँदा का जिला प्रशासन इस समय अवैध शराब की बिक्री और अधिक रेट की शराब बिकने की शिकायत पर शराब की दुकानों पर लगातार छापेमारी कर रहा है। इसी क्रम में पैलानी तहसीलदार तिमराज सिंह और आबकारी विभाग की स्पेक्टर मालती सिंह की टीम ने आज बुधवार की शाम को जसपुरा की देसी शराब में औचक निरीक्षण करने के बाद कस्बे की देशी, बीयर तथा अंग्रेजी तीनों शराब की दुकानों पर जाकर छापा मारते हुए शराब की दुकानों में रखरखाव सहित दुकान पर मौजूद ग्राहकों से ओवर रेट बिक्री के बारे में जानकारी हासिल की और शराब की बोतलों को चेक किया साथ ही दुकान के संचालकों को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि अगर अधिक रेट बेचने की शिकायत हुई तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी साथ ही दुकान में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें।
Subscribe to my channel


