Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव
उन्नाव : राष्ट्रीय मार्ग पर घंटों चला हाई प्रोफाइल ड्रामा पत्नी और उसके प्रेमी ने पति पर किया जानलेवा हमला

ब्रेकिंग न्यूज़ उन्नाव
राष्ट्रीय मार्ग पर घंटों चला हाई प्रोफाइल ड्रामा पत्नी और उसके प्रेमी ने पति पर किया जानलेवा हमला फौजी ने अपनी पत्नी और प्रेमी को हाईवे के किनारे खंडहर मैं रासलीला करते रहेंगे हाथों पकड़ा पत्नी के अपने ही फौजी पति पर किया पत्थर से वार खून से लथपथ हो जी दोनों को हाईवे पर घसीट कर लाया मौके का वीडियो हुआ वायरल सदर कोतवाली क्षेत्र के पी . डी नगर की घटना।
मामला कोतवाली तक पहुंच गया है लेकिन महिला ने अपने पति को ही गलत बताया है वही महिला का भाई दिल्ली से आ रहा है
जबकि फौजी ने मकान आदि सब महिला के नाम पर ही लिया है।
गुड़िया रावत की रीपोट
Subscribe to my channel



