Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिवकानपुर
कानपुर : *राष्ट्रीय महासचिव निशांत मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुई भारतीय समानता पार्टी की वर्चुअल मीटिंग*

कानपुर उत्तर प्रदेश
Lucknow – भारतीय समानता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव निशांत मिश्रा की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश के सभी जिला प्रभारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग संपन्न हुई ,मीटिंग में निशांत मिश्रा ने सभी जिला प्रभारियों से मिशन 2022 के लिए दिशा निर्देश दिए और उन्होंने कहा की भारतीय समानता पार्टी मिशन 2022 के लिए अपनी शुरुआत सर्वप्रथम वृक्षारोपण करके करेगी , कल यानि सोमवार से 15 अगस्त तक भारतीय समानता पार्टी मिशन वृक्षारोपण पर काम करेगी । और साथ ही 25 जुलाई से संगठन महा सदस्यता पर्व अभियान भी चलाएगी , निशांत मिश्रा ने बताया की संगठन महा सदस्यता पर्व अभियान के द्वारा अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जाएगा। और आज राष्ट्रीय महासचिव ने पार्टी का फेसबुक पेज को भी लांच।
रिपोर्ट – कौशिकी