चित्रकूट : वीरेंद्र शुक्ला को नहीं मिल रहा आवास

चित्रकूट उत्तर प्रदेश न्यूज़
वीरेंद्र शुक्ला को नहीं मिल रहा आवास
जिला चित्रकूट प्रशासन के भ्रष्ट रवैये के चलते ग्राम प्रधान को नहीं दिखा गरीब का झोपडा एक साल पहले गाँव पहुंचे जिले के आला अधिकारियों को भी नहीं दिखा गरीब का दर्द और अपनी फोटो खिंचवाने के बाद हुये नौ दो ग्यारह मामला चित्रकूट जिले के ब्लाक पहाड़ी तहसील राजापुर ग्राम पंचायत खोपा सीकरी का है जहाँ के निवासी वीरेंद्र शुक्ला पुत्र रंजन प्रसाद शुक्ला जो कि बाएं हाथ से विकलांग है 70 परसेंट मार्कशीट बनी हुई है और पीडित ने आवास के लिये कयी प्रार्थना पत्र भी दिये पर भ्रष्टाचार यूक्त अधिकारियों को नहीं दिखा कभी भी हो सकती है पीड़ित के साथ कोई बडी घटना वीडियो देख कर के आप समझ सकते हैं कितना बुरी स्थित है जिम्मेदारों की आंखों पर पट्टी बंधी हुई हैं आज तक ग्राम प्रधान से लेकर जिले के आला अधिकारियों ने नहीं किया वीरेंद्र शुक्ला का कार्य कब तक होता रहेगा अन्याय कब मिलेगा गरीब वीरेंद्र शुक्ला को न्याय चित्रकूट जनपद के सैकड़ों पत्रकार बंधुओं ने न्यूज़ प्रकाशित किया आप हमारे चैनल मैं भी कई बार न्यूज़ देखा होगा आखिर कब समझेंगे जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी
मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया
Subscribe to my channel


