फिरोजाबाद : पूज्य पाद श्रीमद् जगतगुरु शंकराचार्य पुरी पीठाधीश्वर श्री स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज का 79 माह प्राकट्य उत्सव मनाया

न्यूज़ः आज कृषक इंटर कॉलेज पचोखरा पर पूज्य पाद श्रीमद जगद्गुरु शंकराचार्य पुरी पीठाधीश्वर श्री स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज का 79 वा प्राकट्य उत्सव स्वामी श्री हर वेदानंद जी महाराज की अध्यक्षता में संपन्न हुआ जिसमें सुंदरकांड का पाठ का आयोजन एवं हनुमान चालीसा का पाठ व वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया वही जगद्गुरु के चित्र पर मुख्य अतिथि के रूप में हरविंदर मिश्रा जी थानाध्यक्ष पच़ोखरा के साथ साथ पशु हाट मालिक बृजेश उपाध्याय एवं संतोष उपाध्याय ने फूल माला चढ़ाकर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया वही कमेटी के लोगों ने पटुका पहनाकर सभी आगंतुकों का सम्मान किया वही आचार्य सुशील महाराज के मुखारविंद से रामायण के सुंदरकांड का पाठ शुरू हुआ जिसे पंडाल में बैठे श्रुता गण सुनकर भाव विभोर हो गए उसके बाद आगंतुकों को भोजन के रूप में प्रसाद ग्रहण कराया वही इस कार्यक्रम में भाग लेने आए आगंतुक माननीय श्री बृजेश उपाध्याय पशु हाट मालिक पूर्व प्रधान संतोष उपाध्याय इमलिया उमाशंकर शर्मा दौलत राम शर्मा कैलाश चंद उमेश चंद्र पाराशर विवेक पार्षद आनंद उपाध्याय राजकुमार शर्मा कपिल शर्मा वीरेंद्र उपाध्याय मोहन उपाध्याय रमाकांत शर्मा कुलदीप शर्मा वेद प्रकाश रविंद्र सिंह एडवोकेट संजीव दुबे अवनी शर्मा ब्रजकिशोर विपन कुमार आदि उपस्थित रहे
स्वामी श्री निश्चलानंद जी महाराज के बताए हुए मार्ग पर एवं उनका एक ही उद्देश्य था भारत हिंदू राष्ट्र घोषित हो
*फिरोजाबाद से संवाददाता सुरेंद्र पाठक की लाइव रिपोर्ट*