Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव
फिरोजाबाद जाने माने सिंगर गुरु रंधावा को समीर शर्मा ने दिआ शानदार चित्र
जाने माने सिंगर गुरु रंधावा को समीर शर्मा ने दिआ शानदार चित्र

अरविंद कुमार श्रीवास्तव रिपोर्ट
टूंडला के रहने वाले समीर शर्मा ने बॉलीवुड के जाने माने सिंगर गुरु रंधावा को उनका अदभुद चित्र बनाकर भेट किआ। गुरु रंधावा जी चित्र को देख कर बेहद खुश हुए उन्होंने समीर को शुक्रिआ कहा। इस सबमे उनके भाई अमित गुप्ता जी की परम भूमिका रही। साथ ही उनके मित्र उत्कर्ष गौतम और अमन गुप्ता जी का इसमें पूरा सेहयोग रहा । समीर ने गुरु को यह चित्र उनकी आने वाली मूवी (कुछ खट्टा हो जाये) के सेट पर भाई अमित गुप्ता जी एवं उत्कर्ष गौतम के साथ मिलकर दिआ | वे इस से पहले इस मूवी की कास्ट, श्री अनुपम खेर और एक्ट्रेस साई मांज्रीकर को उनका चित्र बना कर भेट कर चुके है। समीर रुक नहीं रहे है वह एक के बाद एक महान हस्तियों के शानदार चित्र बनाकर उन्हें भेट कर अपने माता पिता एवं पूरे जिले का नाम रोशन कर रहे है ।