नाश्ता का पैसा मांगना दुकानदार को पड़ा मंहगा
नाश्ता का पैसा मांगना दुकानदार को पड़ा मंहगा

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*स्टोरी :-* नाश्ता का पैसा मांगना दुकानदार को पड़ा मंहगा। तीन अपराधी ने दुकानदार को गोली मारकर किया जख्मी। जख्मी निजी नर्सिंग होम में भर्ती।
*एंकर :-* बिहार के सहरसा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां आज बुधवार को अपराधियों ने एक मिठाईं दुकानदार को नाश्ता के पैसे की मांग को लेकर हुए विवाद में गोली मारकर जख्मी कर दिया।गोली मारकर भाग रहे अपराधियों को स्थानीय लोगों ने पकड़कर जमकर धुनाई कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया।आनन फानन में परिजनों ने जख्मी दुकानदार को निजी नर्सिंग होम में करवाया भर्ती।जहां जख्मी दुकानदार इलाजरत है।वहीं जख्मी अपराधी सदर अस्पताल में है भर्ती।घटना सहरसा जिले के बैजनाथपुर ओपी क्षेत्र के सबेला गांव की बतायी जा रही है।वहीं पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई।
मिली जानकारी के अनुसार जख्मी दुकानदार की पहचान कुलदेव यादव के पुत्र विजेंद्र यादव के रूप में हुई है।वहीं घटना को लेकर जख्मी के पुत्र आशीष कुमार ने बताया कि बीते कल मेरे दुकान पर नीतिश कुमार अपने और दो सहयोगी के साथ नाश्ता किया ।जब मेरा स्टाप पैसा मंगा तो बोला जाओ मालिक को बोल देना उसी बात को लेकर विवाद हुआ और वो लोग मेरे स्टाफ के साथ मारपीट करने लगा।उसके बाद मेरे पापा आये तो मेरे काउंटर पर ये लोग तीन फायर कर दिया और चला गया।उसके बाद प्रशासन आया बोला जो आवेदन दो थानां में आकर।रात हो गयी थी तो डर से आवेदन देने नहीं गए।आज जब आवेदन देने जा रहे थे तो वो लोग फिर बहस करने लगा ।उसके बाद पापा बोले काहे ऐसे कर रहे हो।उसी बात पर फिर गोली चला दिया जो गोली ब्रेन पर लग गया।वहीं पब्लिक सब अपराधी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
वहीं इस घटना को लेकर सदर एसडीपीओ आलोक कुमार की माने तो आज बैजनाथपुर ओपी क्षेत्र के सबेला मोर के पास एक व्यक्ति को गोली लगने की सूचना प्राप्त हुई ।पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए घायल व्यक्ति स्वर्गीय कुलदेव यादवके पुत्र विजेंद्र यादव को इलाज हेतु सूर्या अस्पताल में भर्ती करवाया गया।उन्होंने ये भी बताया कि गोलि मारने वाले नीतीश कुमार को ग्रामीणों से छुड़ाकर इलाज हेतु सदर अस्पताल में करवाया गया भर्ती।अपराधी के पास से एक लोडेड देशी कट्टा,एक जिंदा गोली,एक खोखा बरामद किया गया है।साथ ही साथ और अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर टीम गठित कर अग्रतर कार्रवई की जा रही है।
Subscribe to my channel



