पाकुड: 30 वे उपायुक्त के रूप में वरुण रंजन ने किया पदभार ग्रहण

पाकुड़ से राजकुमार भगत की रिपोर्ट
सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतरना, जन सेवा हमारी पहली प्राथमिकता होगी
पाकुड़ । भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2014 वें बैच के अधिकारी नव पदस्थापित उपायुक्त श्री वरुण रंजन ने बुधवार को पाकुड़ जिले के 30 वें उपायुक्त के रूप में अपना योगदान स्वीकार कर लिया है। पाकुड़ आने के बाद उन्होंने निवर्तमान उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी से समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में प्रभार ग्रहण किया। वरूण रंजन पाकुड़ जिले के 30 वें उपायुक्त के रूप में योगदान किया है।
पदभार ग्रहण करने के बाद नव पदस्थापित उपायुक्त श्री वरुण रंजन ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जन – जन तक पहुंचाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। विकास का कार्य तीव्र गति से होगी। जनता की सेवा व कार्य हमारा लक्ष्य है। साथ ही, कोविड-19 महामारी से मुकाबला को लेकर सभी एहतिहातन व्यवस्था करना, शत –प्रतिशत टीकाकरण कराना आदि बिंदुओं पर विशेष फोकस रहेगा। जिला की सर्वांगिक विकास पर हमारा फोकस रहेगा।
Subscribe to my channel



