Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिवबाँदा

बाँदा उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को रोडवेज की बसों में नि:शुल्क यात्रा का लाभ मिलेगा

Spread the love

योगेंद्र प्रताप सिंह ब्यूरो चीफ

बाँदा,उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को रोडवेज की बसों में नि:शुल्क यात्रा का लाभ मिलेगा। इसके लिए परीक्षार्थियों को परिचालक को प्रवेश पत्र की छायाप्रति देनी होगी। बाँदा डिपो के एआरएम ने इस संबंध में परिचालकों को निर्देश जारी कर दिए हैं। परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए बस अड्डे पर कर्मचारियों को भी तैनात किया है।
प्रदेश भर में यूपी टीईटी का पेपर रविवार 23 जनवरी को होगा। शासन ने परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को रोडवेज बसों में नि:शुल्क यात्रा करने के निर्देश दिए हैं। इसके अनुसार अभ्यर्थी 22 से लेकर 24 जनवरी तक निगम की बसों में नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगे।बाँदा डिपो के एआरएम ने बताया कि इसके लिए यूपी टीईटी परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों को अपने प्रवेश पत्र और पहचान पत्र की एक अतिरिक्त फोटो कापी के साथ यात्रा करनी होगी। इसको स्वप्रमाणित करके परिचालक को देना होगा। इसका रिकॉर्ड रखा जाएगा। इसके बाद अभ्यर्थी घर से परीक्षा केंद्र और फिर वापस घर तक रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा कर सकेंगे। इस संबंध में सभी परिचालकों को भी अवगत करा दिया गया है।

शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। शासन के आदेश पर परिवहन निगम प्रशासन परीक्षार्थियों को रोडवेज बसों की निशुल्क सेवा मुहैया कराएगा। इसलिए परीक्षार्थियों को ऑनलाईन डाउनलोड किए गए प्रवेश पत्र की कुल पांच से छह प्रतियां अपने पास सुरक्षित रख कर यात्रा करनी होगी। यात्रा के दौरान परिचालक द्वारा मांगे जाने पर एक प्रति स्वहस्ताक्षरित कर परिचालक को उपलब्ध कराना होगा।
: इस बार शासन की ओर से परीक्षा में कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए पूरी तैयारी की जा रही है। प्रत्येक परीक्षा केंद्र में दो-दो स्टेटिक मजिस्ट्रेट पूरे समय निगरानी करेंगे। साथ ही उत्तर पुस्तिकाएं खुद डीआइओएस और सेक्टर मजिस्ट्रेट पहुंचाएंगे। अपर मुख्य सचिव ने इस संबंध में प्रशासन को सख्त निर्देश दिए हैं।

जनपद में 23 जनवरी को होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी 2021) में इस बार किसी तरह की चूक न हो, इसके लिए पूरी तैयारी की जा रही है। अधिकारियों की जिम्मेदारियां तय की जा रही हैं। 23 को सुबह की पाली में टीईटी प्राथमिक स्तर व शाम की पाली में उच्च प्राथमिक स्तर की होगी। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा है कि यह परीक्षा जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली समिति तय परीक्षा केंद्रों पर कराएगी। प्रत्येक केंद्र पर दो स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगाए जाएंगे। इनकी कड़ी निगरानी में पूरी परीक्षा होगी। उत्तर पुस्तिकाओं को कोषागार से प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सुरक्षित पहुंचाने की जिम्मेदारी डीएम से नामित सेक्टर मजिस्ट्रेट व डीआइओएस की होगी। प्रत्येक पाली के लिए स्टेटिक मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेट अलग-अलग होंगे। परीक्षा केंद्रों पर प्रत्येक पाली के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती होगी। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर प्रश्नपत्र खोले जाने और ओएमआर उत्तर पत्रक सील करने की वीडियो रिकार्डिंग की जाएगी।

18 केंद्रों में 16827 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
इनमें राजकीय महिला डिग्री कालेज, जीजीआइसी , जीआइसी मटौंध, जेएन डिग्री कालेज, डीएवी, खानकाह इंटर कालेज, बजरंग इंटर कालेज, आर्यकन्या इंटर कालेज, इंटरमीडिएट कालेज तिदवारा, सत्यनारायण इंटर कालेज तिदवारी, जनता इंटर कालेज खुरहंड, राजा देवी इंटर कालेज, फात्मा ग‌र्ल्स इंटर कालेज, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, सरस्वती बालिका इंटर कालेज, भागवत प्रसाद मेमोरियल इंटर कालेज, केसीएनआईटी, डीआर पब्लिक इंटर कालेज शामिल हैं। कोरोना नियमों का कड़ाई से होगा पालन

anupam

Related Articles

Back to top button
आवाज इंडिया लाइव से जुड़ने के लिए संपर्क करें आप हमें फेसबुक टि्वटर व्हाट्सएप पर भी मैसेज कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है +91 82997 52099
All Rights Reserved @ 2022. Aawaj india live.com