Breakingएक्सक्लूसिवबिहार

69वे नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए सहरसा के शिवानंद मरांडी हुए चयनित

69वे नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए सहरसा के शिवानंद मरांडी हुए चयनित

Spread the love

69वे नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए सहरसा के शिवानंद मरांडी हुए चयनित

सहरसा विकास कुमार 

मध्य प्रदेश के रीवा शहर में आयोजित राष्ट्रीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए बिहार अंडर-14 फुटबॉल टीम में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। इस से पूर्व भी बाबूजी बेसरा अंडर-19 बिहार टीम में इसी गांव से चयनित होकर मणिपुर में अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं। जबकि शिवानंद मरांडी बिहार टीम के तरफ से अपने खेल का जौहर पहली बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दिखाएंगे।शिवानंद मरांडी का चयन बिहार फुटबॉल टीम मैं होने पर सहरसा जिला फुटबॉल एंड एथलीट विंग के संयुक्त सचिव एवं बिहार रेफरी सह राष्ट्रीय कोच नीतीश मिश्रा ने बताया कि मध्य प्रदेश के रीवा में 1 दिसंबर से राष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजित हैं। शिवानंद के राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन टाउन फुटबॉल क्लब परिवार और पूरे कोशी क्षेत्र के फुटबाल प्रेमियों के लिए सबसे बड़ी खुशी का पल है। जबकि बिहार टीम के मुख्य कोच पूर्णिया के रोबिन सोरेन हैं। शिवानंद मरांडी के पिता दिनेश मरांडी राज मिस्त्री का काम करते है एवं माता पूनम देवी गृहणी है। बसिया घाट जैसे अत्यंत पिछड़ा क्षेत्र से अपनी फुटबॉल खेल की शुरुआत की और प्रारंभिक पढ़ाई उत्क्रमित मध्य विद्यालय बसिया घाट कक्षा 8 में पढ़ाई करते हैं और लगातार कठिन परिश्रम करने के बाद टाउन फुटबॉल क्लब सहरसा के लिए खेलना शुरू किया और खेल गुरु ब्रह्मदेव हंसदा के मार्गदर्शन में आज उन्होंने बिहार टीम तक का सफर तय किया हैं। इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी वैभव कुमार,सहरसा जिला फुटबॉल एंड एथलेटिक्स विंग के अध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद यादव, जिला खिलाड़ी संघ के सचिव रोशन सिंह धोनी ने शिवानंद को राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामना देते हुए कहा कि लगातार सालों से फुटबॉल मैं सहरसा के बच्चे बिहार टीम में अपना स्थान बना रहे हैं। यह हम सबों के लिए गर्व की बात हैं। फूटसल फुटबॉल संघ के अध्यक्ष डॉ रिभा सिंह,मधेपुरा जिला फुटबाल संघ के सचिव अमीद्र कुमार अमर मिथुन, चंद्रशेखर अधिकारी,केसरी गुप्ता,राजेश कुमार, सुनील झा, गुरु द्रोण नयन सिंह, राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी रश्मि सोरेन एवं राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी अरुण हेंब्रम, अशफाक आलम, डब्लू कुमार, मुस्ताक आलम, संजय मुरमुर, फुटबॉल खिलाड़ी अरविंद हेंब्रम, सत्तरकटेया प्रमुख प्रतिनिधि संजय कुमार, मनीष हेंब्रम, राजकुमार हेंब्रम टाउन फुटबॉल क्लब के संरक्षक सक्षम सिंह, पूर्व सरपंच बिरजू चौधरी,टाउन फुटबॉल क्लब के गणेश गुप्ता, डॉ संजय यादव, लक्ष्मीनाथ गोसाई फुटबॉल क्लब के प्रशांत मेहता, बनगांव नगर पंचायत के उपाध्यक्ष रूपेश कामत, अंशु मिश्रा, शांति फुटबॉल क्लब पुरी के सचिव मनीष सोरेन, जिल के सभी फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष एवं सचिव ने शिवानंद मरांडी को को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

anupam

Related Articles

Back to top button
आवाज इंडिया लाइव से जुड़ने के लिए संपर्क करें आप हमें फेसबुक टि्वटर व्हाट्सएप पर भी मैसेज कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है +91 82997 52099
All Rights Reserved @ 2022. Aawaj india live.com