Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव
हटीले हनुमान धाम कमेटी का रविवार को गठन किया गया
हटीले हनुमान धाम कमेटी का रविवार को गठन किया गया

टूंडला फिरोजाबाद
हटीले हनुमान धाम कमेटी का रविवार को गठन किया गया, जिसमें नए पदाधिकारी को जिम्मेदारी सौंप गई।
हटीले हनुमान धाम कमेटी टुंडली के पदाधिकारी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारी का फूल माला पहनकर जोशीला स्वागत किया। इसके साथ ही कमेटी द्वारा भविष्य में जनहित के कार्यों को किए जाने को लेकर भी विचार विमर्श किया गया।
हटीला हनुमान धाम कमेटी के अध्यक्ष अशोक सारस्वत एमपी सक्सेना अशोक कुमार शर्मा रमेश कपूर नवीन सक्सेना चेतन बिहारी सक्सेना राम राहुल आदिगढ़ रहे मौजूद
जिला फिरोजाबाद से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Subscribe to my channel



