Breakingउत्तरप्रदेशकानपुर

ऑपरेशन विजय मुख्य कार्यालय में पचासों लाख सामान से भरे सूटकेस को पाकर AGM वेद प्रकाश मिश्रा ने परिवार सहित जताया आभार

ऑपरेशन विजय मुख्य कार्यालय में पचासों लाख सामान से भरे सूटकेस को पाकर AGM वेद प्रकाश मिश्रा ने परिवार सहित जताया आभार

Spread the love

*कानपुर, उत्तर प्रदेश

ऑपरेशन विजय मुख्य कार्यालय में विश्व व्यापी ईमानदारी के संदेश का हुआ काम 50 लाख सामान से भरा सूटकेस पीड़ित को किया वापस

ऑपरेशन विजय पदाधिकारियों ने कायम की ऐतिहासिक मिसाल पचासों लाख कीमती गिरा सूटकेस HAL के वरिष्ठ अधिकारी को लौटया

ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग की कार्य योजना से प्रभावित पदाधिकारी ने समाज में कायम की इमानदारी की ऐतिहासिक मिसाल

ऑपरेशन विजय पदाधिकारियों ने ऐसा कौन सा किया कार्य जिस पर HAL के एजीएम परिवार सहित मुख्य कार्यालय आभार प्रकट करने पहुंचे

HAL एजीएम के पचासों लाख समान वाले गिरे सूटकेस को वापस कराने में ऑपरेशन विजय राष्ट्रीय अध्यक्ष व महासचिव की रही मुख्य भूमिक

50 लाख से अधिक समान वाले गिरे सूटकेस को ऑपरेशन विजय पदाधिकारियों द्वारा वापस करने की चारों ओर हो रही सराहना

गैर राजनीतिक, देशव्यापी ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह आईपी की भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह सहित देश के तमाम महामहिमों एवं वरिष्ठ माननीयों ने तमाम सराहनीय पत्र भेजकर सराहना ऐसे ही नहीं की है, बल्कि ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव मंगल सिंह आईपी ने ना सिर्फ 2011 से स्वयं हजारों ऐसे कार्य किए हैं, जिसकी चारों तरफ सराहना हुई है, बल्कि तमाम ऐसे ऑपरेशन विजय के पदाधिकारी बनाए हैं, जिनके कार्यों की आए दिन देश व समाज में सराहना होती है।
उसी क्रम में विगत दिवस कानपुर हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड HAL के एडिशनल जनरल मैनेजर वेद प्रकाश मिश्रा जब दिल्ली से कानपुर आ रहे थे, तो चकेरी के पास उनका एक सूटकेस गाड़ी से गिर गया जिसमें ना सिर्फ उनका एवं उनके परिवार के पासपोर्ट व परिचय पत्र थे बल्कि उनके पत्नी एवं पारिवारिक लोगों के काफी गहने भी मौजूद थे।
जिसे गिरने के बाद ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग की गोविंद नगर विधानसभा अध्यक्ष अल्का मिश्रा के बेटे सूरज मिश्रा पुत्र गिरजा शंकर मिश्रा को वह सूटकेस मिल गया जिन्होंने घर पहुंच कर जब सूटकेस को खोला तो उसमें हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड HAL के एडिशनल जनरल मैनेजर वेद प्रकाश मिश्रा का परिचय पत्र परिवार के पासपोर्ट एवं तमाम गहने व जरूरी कागजात व कुछ कैश निकला जिस पर ऑपरेशन विजय की पदाधिकारी अल्का मिश्रा ने ऑपरेशन विजय की सत्यमेव जयते पर आधारित कार्य योजना एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह आईपी की विचारधारा का अनुसरण कर तत्काल राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह आईपी को फोन कर गहनों एवं अन्य जरूरी कागजादों से भरे सूटकेस के मिलने की सूचना दी जिस पर ऑपरेशन विजय के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ऑपरेशन विजय प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव विवेश यादव (एडवोकेट) हाई कोर्ट इलाहाबाद को ऑपरेशन अधिकारी को मिले कीमत सामान से भरे सूटकेस को सुरक्षित एडिशनल जनरल मैनेजर (HAL) वेद प्रकाश मिश्रा तक पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी।
जिसके तहत ऑपरेशन विजय के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव विवेश यादव (एडवोकेट हाई कोर्ट इलाहाबाद) ने कानपुर के पुलिस आयुक्त अखिलेश कुमार (ADG) एवं अन्य संबंधित पुलिस अधिकारियों को सूचित कर एडिशनल जनरल मैनेजर (HAL) वेद प्रकाश मिश्रा को फोन पर सूचना दी जिस पर HAL के एडिशनल जनरल मैनेजर वेद प्रकाश मिश्रा अपने परिवार एवं कई सहयोगियों के साथ ऑपरेशन विजय कार्यालय पहुंचे, जहां उनके पचासों लाख सामान से भरे सूटकेस को देखकर उन्हें यकीन नहीं हो रहा था, कि आज के युग में ऐसा भी कोई संगठन या पदाधिकारी होगा जो हमारे इस तरह से कीमती सामान सहित गिरे सूटकेस को सुरक्षित हमारे सामने वापस करने के लिए रखेगा।
यह बात उन्होंने अपना कीमती सूटकेस प्राप्त करने के बाद ऑपरेशन विजय कार्यालय में पदाधिकारियों के सामने कहीं साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जब हमें ऑपरेशन विजय के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव विवेश यादव जी ने फोन पर सूटकेस मिलने की सूचना दी तो मुझे अपने कानों पर भी भरोसा नहीं हो रहा था, जिसके तहत हमने तीन बार विवेश जी से कहा कि क्या वास्तव में आपके पास हमारा सूटकेस वह उसमें रखा कीमती सामान है जब उनकी तरफ से बार-बार हां कहा गया तो उन्हें कुछ यकीन हुआ लेकिन अपनी कीमती सामान से भरे सूटकेस को ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग के मुख्य कार्यालय में अपने सामने देख कर एडिशनल जनरल मैनेजर (HAL) वेद प्रकाश मिश्रा अत्यंत भाव विभोर दिखे एवं उनका परिवार खुशियों में भावुक हुआ व पूरे परिवार ने बार-बार ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग एवं ऑपरेशन विजय के पदाधिकारियों का ना सिर्फ आभार जताया, बल्कि देशवासियों से ऐसे सत्यमेव जयते पर आधारित वास्तविक समाज हितार्थ कार्य करने वाले संगठन के साथ जुड़ने की अपील भी की।
अपने संबोधन में ऑपरेशन विजय के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव विवेश यादव ने कहा कि हमारा संगठन इसी तरह के कर ना सिर्फ एक दो साल से बल्कि पिछले 14 साल से कार्य करता आ रहा है, जिसकी राष्ट्रीय स्तर पर देश की तमाम बड़ी हस्तियों ने सराहना कर ऑपरेशन विजय की कार्य योजना एवं ऑपरेशन विजय के पदाधिकारियों एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष का मनोबल बढ़ाने का कार्य किया है, जो लगातार जारी है।
साथ ही ऑपरेशन विजय प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव ने देशवासियों से कहा कि पैसे से एक दो नहीं बल्कि हजारों गुना अधिक शक्ति दुआओं में होती है, जिसके लिए लोग काम करें। दुआएं ऐसी जगह कार्य कर सकती हैं, जहां लाख, करोड़ व अरबों रुपए नहीं कर सकतें हैं !

anupam

Related Articles

Back to top button
आवाज इंडिया लाइव से जुड़ने के लिए संपर्क करें आप हमें फेसबुक टि्वटर व्हाट्सएप पर भी मैसेज कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है +91 82997 52099
All Rights Reserved @ 2022. Aawaj india live.com