बांदा आवारा पशुओं की बढ़ती संख्या व दुर्घटनाओं से परेशान आमनागरिक
आवारा पशुओं की बढ़ती संख्या व दुर्घटनाओं से परेशान आमनागरिक

ब्यूरो चीफ योगेंद्र प्रताप सिंह
बांदा जनपद के अतर्रा तहसी क्षेत्र के बिसंडा में आवारा जानवरों की वजह से किसानों से लेकर अब आम नागरिक भी परेशान होने लगे हैं। बिसंडा के अतर्रा बिसंडा मार्ग में नगर पंचायत कार्यालय के बाहर सैकड़ों की संख्या में सड़कों पर आवारा मवेशी झुंड में देखे जा सकते हैं। आवारा मवेशी प्रतिदिन भारी वाहनों की चपेट में आकर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं तथा छोटे वाहन अन्ना मवेशियों से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं और वाहन स्वामी घायल होकर असमय काल के गाल में समा रहे है। नगर पंचायत बिसंडा द्वारा अन्ना मवेशियों के संरक्षण के लिए पर्याप्त प्रबंध नहीं किए जा रहे हैं। जिससे आम जनता में सरकार के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है। आम नागरिकों का कहना है कि सरकार आवारा जानवरों से फसलों को बचाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही। हर दिन आवारा जानवरों की संख्या यूं ही बढ़ती रही तो जानवर सड़कों से उनके घरों में घुस आएंगे।घर से बाहर निकलते सड़कों पर अन्ना जानकार देखकर अब भय लगने लगा है।नगर पंचायत बिसंडा भी अन्ना जानवरों की संख्या देख बेदम दिखाई पड़ रही है।गौशाला में अन्ना गौवंशों के संरक्षण के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करती दिखाई पड़ती है।
Subscribe to my channel


