नेत्र रोगियों को ज्योति दिव्यांग जनों को उपकरण देना पुनीत कार्य, 50 हजार माह नेत्र ऑपरेशन का लक्ष्य छात्राओं ने की वंदना मनमोहक प्रस्तुति
नेत्र रोगियों को ज्योति दिव्यांग जनों को उपकरण देना पुनीत कार्य, 50 हजार माह नेत्र ऑपरेशन का लक्ष्य छात्राओं ने की वंदना मनमोहक प्रस्तुति

नेत्र रोगियों को ज्योति दिव्यांग जनों को उपकरण देना पुनीत कार्य, 50 हजार माह नेत्र ऑपरेशन का लक्ष्य
छात्राओं ने की वंदना मनमोहक प्रस्तुति
आगरा। दिव्यांगजनों को निशुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने कहा दिव्यांगजनों की सेवा व नेत्र रोगियों के लिए प्रतिमाह निशुल्क कैंप आयोजित आयोजक संस्थाओं के लिए पुनीत का कार्य है। कल्याणम करोति संस्था मथुरा के सचिव सुनील शर्मा ने कहा निर्माणाधीन सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में 50 हजार नेत्र ऑपरेशन प्रतिमाह करने का लक्ष्य रखा गया है। बजाज राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के नई बिल्डिंग में सर्व हितम समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व पालिका अध्यक्ष त्रिलोक चंद मित्तल, प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह , संस्था अध्यक्ष नेमीचंद गर्ग ने मां सरस्वती व गणेश जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। दिव्यांगजन को ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, वैशाखी एवं छड़ी वितरित की गई। पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय शारीरिक दिव्यांगजन संस्थान नई दिल्ली के सौजन्य से कल्याणम करोति मथुरा व सर्व हितम समिति फतेहपुर सीकरी द्वारा कार्यक्रम आयोजित हुआ हैl कार्यक्रम में ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों, ग्रामीणों के अलावा समाजसेवी दामोदर लाल, मंडी सचिव संजय चौधरी, बी डी ओ वीरेंद्र सिंह, लोकहितम ब्लड बैंक के राम प्रकाश शर्मा, हाजी साबिर, डॉक्टर मुस्तकीम, राकेश शक्कर पुरिया, मानस बेरा, हिरदेश शर्मा, अंजुल गोयल, विनोद साम रिया, राहुल घाटी, बंटी सिसोदिया प्रधान, अनुज मित्तल, एवं समिति के सदस्य गण मौजूद रहेl सर्व हितम समिति के सचिव अजय गोयल ने आगंतुकों का आभार जताया। कुशल संचालन इंजीनियर आर एस गर्ग राजीव फतेहपुरिया द्वारा किया गया।
Subscribe to my channel

