सर्किट से लगी आग में झुलसकर एक किशोरी की हुई मौत। लाखों की संपत्ति जलकर राख।
सर्किट से लगी आग में झुलसकर एक किशोरी की हुई मौत। लाखों की संपत्ति जलकर राख।

*लोकेशन :-* सहरसा।
*संवाददाता :-* विकास कुमार 8877760777.
*स्टोरी :-* सर्किट से लगी आग में झुलसकर एक किशोरी की हुई मौत। लाखों की संपत्ति जलकर राख।
*एंकर :-* सहरसा के सौरबाजार थाना क्षेत्र के कांप गांव मे बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग में 11 वर्षीय किशोरी की जान चली गई। सौरबाजार थाना क्षेत्र के कांप वार्ड नंबर 11 में हुई इस अगलगी की घटना में मृतका की पहचान रंजीत ठाकुर की पुत्री मोनाक्षी कुमारी के रूप में हुई है। आग बिजली के शार्ट सर्किट से लगी। स्थानीय लोगों ने सबसे पहले बिजली विभाग को सूचित कर बिजली कटवाई। इसके बाद आग बुझाने का प्रयास किया और फायर ब्रिगेड को फोन कर जानकारी दी। इधर अग्निश्मन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि बिजली के शॉट सर्किट से लगी आग मे किशोरी घर मे रह गयी और आग की चपेट मे जलकर मौत हो गयी। आग के इस घटना मे लाखों रूपये के संपति का नुकसान है।
Subscribe to my channel

