Breakingएक्सक्लूसिवबिहार
शान्ति पूर्ण चुनाव को लेकर से सम्पन्न कराने को लेकर फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया
शान्ति पूर्ण चुनाव को लेकर से सम्पन्न कराने को लेकर फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया

*शान्ति पूर्ण चुनाव को लेकर से सम्पन्न कराने को लेकर फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया।*
*सुभाष कुमार राम प्रखंड संवाददाता पतरघट सहरसा बिहार।*
सहरसा
अगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न कराने को लेकर गुरुवार को प्रभारी थाना अध्यक्ष बरूण कुमार शर्मा के नेतृत्व में जिला से आए पुलिस जबान तथा पतरघट थाना में मौजूद सशस्त्र जबान के साथ थाना क्षेत्र जम्हरा ,किशनपुर , पामा ,धबौली, विशनपुर, गोलमा सहित क्षेत्र के विभिन्न हिस्से में किया फ्लैग मार्च, इस दौरान लोगो से निर्भीक एवं सदभावाना के साथ मतदान करने की अपील किया। उन्होने कहा की समाज मे द्वेस फैलाने बाले सरारतियो के उपर करी से करी कार्यवाई की जाएगी।
Subscribe to my channel
