ओलंपियाड क्विज प्रतियोगिता में चयनित छात्र- छात्राओं को शिविर आयोजित कर प्रशस्ति पत्र वितरण किया गया
ओलंपियाड क्विज प्रतियोगिता में चयनित छात्र- छात्राओं को शिविर आयोजित कर प्रशस्ति पत्र वितरण किया गया

ओलंपियाड क्विज प्रतियोगिता में चयनित छात्र- छात्राओं को शिविर आयोजित कर प्रशस्ति पत्र वितरण किया गया।
बिहार बंगाल की सीमा पर अवस्थित रोशना ओपी क्षेत्र अंतर्गत दक्षिणी लालगंज पंचायत में स्थित अरुण मेमोरियल पब्लिक स्कूल रोशना बाजार के ओलंपियाड क्विज प्रतियोगिता में चयनित 15 छात्र-छात्राओं को रोशना ओपी अध्यक्ष विवेक कुमार के हाथों से प्रमाण पत्र दिया गया। निदेशक सूरज उपाध्याय ने बताया कि विद्यालय के बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था। प्रतियोगिता को लेकर उनमें उत्साह ब्याप्त था। विद्यालय के छात्रों एवं अभिभावकों ने भी हिंदुस्तान के प्रयास की सरहाना की है। हिंदुस्तान ओलंपियाड प्रतियोगिता की तारीफ करते हुए ओलंपियाड प्रतियोगिता में चयनित छात्राओं के प्रशस्ति पत्र वितरण समारोह के मुख्य अतिथि रोशना ओपी अध्यक्ष विवेक कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों के अंदर की प्रतिभा को उभार मिलता है। विद्यालय प्रबंधक निपम उपाध्याय ने अपने संबोधन में कहा कि स्कूल के छात्र-छात्राओं को हिंदुस्तान ओलंपियाड में अच्छा अंक प्राप्त करने के लिए सर्टिफिकेट देकर प्रोत्साहित किया गया। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नंबर वन पर स्कूल का गरिमा बनाए रखने में लगातार मेहनत की जा रही है। 15 छात्र छात्राओं द्वारा अच्छा अंक लाने की वजह से हिंदुस्तान अखबार की ओर से बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर हौसला अफजाई के लिए हिंदुस्तान अखबार को धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। मौके पर समाजसेवी मनीष चौधरी, समिति सदस्य चंद गुप्ता, शिक्षिका डॉक्टर पृथा बनर्जी, वाजदा, शिवानी अग्रवाल सहित दर्जनों विद्यालय परिवार उपस्थित था।
Subscribe to my channel



