पति के मारपीट से तंग होकर एक महिला ने जहर खाकर की आत्महत्या।
पति के मारपीट से तंग होकर एक महिला ने जहर खाकर की आत्महत्या।

*लोकेशन :-* सहरसा।
*संवाददाता :-* विकास कुमार 8877760777।
*स्टोरी :-* पति के मारपीट से तंग होकर एक महिला ने जहर खाकर की आत्महत्या। पति ने की दूसरी शादी तो पहली पत्नी के साथ करता था मारपीट। पुलिस शव को पोस्टमार्टम को भेज जुटी जांच में।
*एंकर :-* एक खबर सहरसा जिले से आ रही है जहां बनगांव थाना क्षेत्र के चमेली गांव वार्ड 1 में अपने पति के मारपीट से तंग होकर एक महिला ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण पति की दूसरी शादी बताया जा रहा है। इस मामले में बताया जा रहा है कि मृतक महिला का पति अमित साह दो शादी कर रखा है और वह दूसरी पत्नी को अपने पास में रखना चाहता था। जिसको लेकर पति अक्सर पहली पत्नी के साथ में मारपीट करता था। जिससे तंग होकर पत्नी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पहली पत्नी के मौत के बाद पति अमित साह घर से फरार हो गया है। तो वहीं घटना के बारे में पुलिस को जानकारी होते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मृतक महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरा कर पोस्टमार्टम को सदर अस्पताल सहरसा भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मृतक महिला का नाम मीरा देवी जो की बनगांव थाना क्षेत्र के चमेली गांव वार्ड 1 की रहने वाली बताई जा रही है। और मृतक महिला का मायके नवहट्टा थाना क्षेत्र के कुन्दह गांव बताया जा रहा है। आपको बता दे दूसरी शादी करने के बाद पति के द्वारा पहली पत्नी के साथ मारपीट किया जाता था। जिससे तंग होकर पहली पत्नी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद पुलिस मृतक महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को सदर अस्पताल सहरसा भेज आगे की जांच में जुट गई है।
Subscribe to my channel

