Breakingएक्सक्लूसिवबिहार
सुपौल बिहार ठेकेदारों की मनमानी से गिट्टी मे मिट्टी मिलावट कर सड़क निर्माण कार्य हो रहा
ठेकेदारों की मनमानी से गिट्टी मे मिट्टी मिलावट कर सड़क निर्माण कार्य हो रहा

रिपोर्ट दिनेश दिवाकर
*ठेकेदारों की मनमानी से गिट्टी मे मिट्टी मिलावट कर सड़क निर्माण कार्य हो रहा*
पूरा मामला सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडल मुख्यालय अंतर्गत मानगंज पश्चिम में 6/1/2023 को नया रोड का पीसीसी किया जा रहा हैं जो 4इंच की जगह पर तीन इंच कि ढ़ालाई गिट्टी में मिट्टी मिलावट कर दे रहे और वही रोड निर्माण करने में लगाया जा रहा है जिससे ग्रामीण सरपंच पति अर्जुन कुमार मेहता ने बताया कि गिट्टी की जगह पर मिट्टी क्यों मिक्स है मनमानी क्यों कर रहे हैं मनगंज पश्चिम के ग्रामीणों का कहना है सुशासन बाबू के राज में कोई सुनवाई नहीं हो रही है अब देखना लाजमी होगा कि सुशासन बाबू के राज में ऐसा ही चलता रहेगा
देखिए एक रिपोर्ट दिनेश दिवाकर के साथ
Subscribe to my channel


