Breakingएक्सक्लूसिवबिहार
सहरसा में पढ़ रहे छात्र ने पंखे के फंदे से लटककर की आत्महत्या
सहरसा में पढ़ रहे छात्र ने पंखे के फंदे से लटककर की आत्महत्या
*लोकेशन :-* सहरसा।
*संवाददाता :-* विकास कुमार 8877760777।
*स्टोरी :-* सहरसा में पढ़ रहे छात्र ने पंखे के फंदे से लटककर की आत्महत्या। पुलिस शव को पोस्टमार्टम को भेज ड्यूटी जांच में।
*एंकर :-* सहरसा के सौर बाजार थाना स्थित जागीर गांव के 18 वर्षीय छात्र प्रिंस कुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, घटना की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है , प्रिंस अपने छोटे भाई नीतीश के साथ सहरसा में रहकर पढ़ाई करता था । घटना सदर थाना क्षेत्र के कैलाशपुरी का बताया जा रहा है।
जब मृतक का भाई क्लास से लौटकर आया तो उसने प्रिंस को पंखे से लटका हुआ पाया उसके बाद उसने तुरंत परिजनों और पुलिस को सूचित किया , मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रिंस की आत्महत्या से परिवार और स्थानीय लोग सदमें में है।