चंदौसी पीएसी प्लाटून कमांडर को जान से मारने और जनपद न्यायालय बम से उड़ाने की मोबाइल पर दी धमकी
पीएसी प्लाटून कमांडर को जान से मारने और जनपद न्यायालय बम से उड़ाने की मोबाइल पर दी धमकी

पीएसी प्लाटून कमांडर को जान से मारने और जनपद न्यायालय बम से उड़ाने की मोबाइल पर दी धमकी
पुलिस ने 6 घंटे के अंदर आरोपियों को किया गिरफ्तार भेजा जेल
पुलिस अधीक्षक ने घटना का किया खुलासा न्यायालय की बढ़ाई चौकसी
जिला न्यायालय उड़ाने और सुरक्षा में तैनात पीएससी प्लाटून कमांडर को जान से मारने की मोबाइल पर मिली धमकी पुलिस ने 6 घंटे के अंदर आरोपी दिव्यांग सहित तीन को किया गिरफ्तार मामले का खुलासा कर भेजा जेल
जिला न्यायालय संभल स्थित चंदौसी में न्यायालय सुरक्षा में तैनात पीएससी प्लाटून कमांडर दीवान सिंह को अलीगढ़ सासनी गेट निवासी रोहतास, नौरंगी एवं रवि पुत्र ओम प्रकाश प्रजापति तीन सगे भाइयों ने फोन पर धमकी देते हुए जान से मारने की धमकी दे डाली मामला इतना ही नहीं रुका और तो और रही उन्होंने चंदौसी स्थित जनपद संभल न्यायालय भी उड़ाने की चेतावनी दे दी जहां मामला गंभीर होने पर प्रशासन को जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया पुलिस टीम ने आरोपियों के नंबर सर्विलांस के माध्यम से लगाकर जानकारी हासिल की वहीं करीब 6 घंटे के अंदर ही सर्विस लांस की मदद से पुलिस टीम ने संयुक्त रुप से तीनों आरोपियों को मोबाइल सहित जिला न्यायालय के निकट सड़क से गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने खुलासा किया वहीं पुलिस अधीक्षक ने खुलासा करते हुए घटना की जानकारी दी इस दौरान पुलिस टीम में चंदौसी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार उपनिरीक्षक बलराम सिंह कांस्टेबल अभिषेक हिमांशु संदीप धर्मराज आदि मौजूद रहे
अरविंद कुमार श्रीवास्तव रिपोर्ट आवाज इंडिया लाइव फिरोजाबाद
बाइट पुलिस अधीक्षक संभल चक्रेश मिश्रा
Subscribe to my channel



