बिजली कनेक्शन काटने गए कर्मी को आक्रोशित लोगों ने पीटा
बिजली कनेक्शन काटने गए कर्मी को आक्रोशित लोगों ने पीटा

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*स्टोरी :-* बिजली कनेक्शन काटने गए कर्मी को आक्रोशित लोगों ने पीटा। सहरसा में बकाया राशि वालों का काट रहें थे कनेक्शन। मारपीट कर किया जख्मी।
*एंकर :-* खबर सहरसा जिले से आ रही है जहां बीते बुधवार 4 अक्टूबर को देर शाम बिजली उपभोगता का लाईन काटना मानव बल को मंहगा पड़ गया।बिजली उपभोगता मानव बल को जमकर धुनाई कर दिया।पड़ोसियों के द्वारा जख्मी हालत में मानव बल को सदर अस्पताल में करवाया भर्ती जहां जख्मी इलाजरत है।घटना नगर निगम क्षेत्र के भेलवा गांव वार्ड नं 3 का बताया जा रहा है।वहीं पुलिस जांच में जुटी।
मिली जानकारी के अनुसार जख्मी का नाम संजीव कुमार है जो बिजली विभाग में मानव बल् के पद पर कार्यरत है।और नगर निगम क्षेत्र के भेलवा गांव वार्ड नं 3 का रहने वाला बताया जा रहा है।बीते कल मानव बल संजीव कुमार को विभाग के द्वारा उपभोगता का लिस्ट दिया गया था जिसके पास विभाग का बकाया राशि था,और विभाग के द्वारा निर्देश दिया गया था जिसके पास 2000 से ऊपर बिजली का बकाया राशि है उसका लाईन काट देना है।मानव बल अपने कर्मियों के साथ भेलवा गांव गया जहां बहुत उपभोगता का लाईन काटा और फिर वापिस सहरसा आ गया।उसके बाद देर शाम जब मानव बल घर वापिस गया तो एक उपभोगता रेणु देवी का लड़का दिलखुश कुमार बोला जो लाईन क्यों काटा।इसी बात को लेकर बहस हुआ और रेणु देवी के पति प्रमोद यादव और उनके पुत्र दिलखुश कुमार दोनो मिलकर मानव बल की जमकर धुनाई कर दिया जिससे वो जख्मी हो गया।आनन फानन में पड़ोसियों के द्वारा जख्मी को सदर अस्पताल ले जाकर भर्ती करवाया जहां जख्मी इलाजरत है।
वहीं जख्मी मानव बल संजीव कुमार ने कहा कि हमलोगों को विभाग से अनपेड बिजली बिल का लिस्ट मिलता है जिसके पास 2000 से अधिक बिजली बिल का पैसा है उसका लाईन काट देना है।कल हमलोग लिस्ट लेकर आर आर एफ के साथ गए थे लाईन काटने।जिसमे रेणु देवी पति प्रमोद यादव के यहां गए उनके पास तकरीबन 9 हजार से ऊपर का बिजली बिल का बकाया था।उनका लाईन हमलोग काट दिए।उसके बाद हमलोग फिर सहरसा आ गए।जब शाम में हम फिर घर वापिस आकर मिल चलाने आये तो उसी दौरान रेणु देवी जो उपभोगता है उसका लड़का दिलखुश कुमार आया और बोला जो कौन होता है तुम लाईन काटने वाला।इसी बात को लेकर बहस हुई और दिलखुश कुमार और उनके पिता प्रमोद यादव दोनो मिलकर जमकर मेरी पिटाई कर दी।जिससे हम जख्मी हो गए।पड़ोसियों के द्वारा हमको जख्मी हालत में सदर अस्पताल लाया गया जहां अभी हम इलाजरत हैं।
वहीं सदर थानां थानां अध्य्क्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि इस मामले को लेकर अभी आवेदन अप्राप्त है।आवेदन मिलने के उपरांत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
Subscribe to my channel

