11 कट्ठा जमीनी के विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई को जमकर पीटा
11 कट्ठा जमीनी के विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई को जमकर पीटा

*लोकेशन :-* सहरसा।
*संवाददाता :-* विकास कुमार 8877760777।
*स्टोरी :-* 11 कट्ठा जमीनी के विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई को जमकर पीटा। पिटाई में बड़े भाई हुआ जख्मी। जख्मी बड़े भाई सदर अस्पताल में भर्ती। पुलिस जांच में जुटी।
*एंकर :-* खबर सहरसा जिले से आ रही है जहाँ 11 कट्ठा जमीन विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई को जमकर पीटा। पिटाई से बड़े भाई गंभीर अवस्था में जख्मी हो गया।आनन फानन में परिजनों ने जख्मी को सदर अस्पताल में करवाया भर्ती।जहां जख्मी का इलाजरत है।घटना सहरसा जिले के सोनवर्षा राज थानां क्षेत्र के शाहपुर गांव वार्ड नं 8 की बतायी जा रही है।वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार जख्मी का नाम रामदेव सिंह है जिसकी उम्र तकरीबन 70 वर्ष है और जिले के सोनवर्षा राज थान क्षेत्र के शाहपुर गांव वार्ड नं 8 का रहने वाला बताया जा रहा है।
Subscribe to my channel



