भारी मात्रा में कोडिंग युक्त कफ सिरफ के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार
भारी मात्रा में कोडिंग युक्त कफ सिरफ के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार

लोकेशन :- सहरसा बिहार
संवाददाता :- विकास कुमार 8877760777
भारी मात्रा में कोडिंग युक्त कफ सिरफ के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार
5 लाख रुपये का प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरफ सहित 2 टेम्पू पुलिस ने किया बरामद। 2 कारोबारी भी हुआ गिरफ्तार। साईबर डीएसपी अजित कुमार आज सोमवार को प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।
खबर सहरसा से आ रही है जहाँ बीते रविवार को सहरसा पुलिस ने नगर निगम क्षेत्र के मत्स्यगंधा स्थित बसहा बैल के समीप से 160 लीटर प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरफ सहित 2 टेम्पू बरामद किया।साथ ही साथ 2 कारोबारी को भी गिरफ्तार किया।बरामद कफ सिरफ की मूल्य तकरीबन 5 लाख बतायी जा रही है।आज सोमवार को सदर थाना परिसर में साईबर डीएसपी अजित कुमार ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।
जानकारी हो की बीते रविवार को जिला सूचना इकाई के द्वारा सदर थाना को सूचना दी गयी कि नगर निगम क्षेत्र के मत्स्यगंधा स्थित बसहा बैल के पास एक हरा पीले रंग के टेम्पू में कुछ लोग भारी मात्रा में प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरफ लेकर आ रहा है।इसी सूचना पर सदर थाना की पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थल पर पहुंचा।पुलिस को देखते हुए ही टेम्पू पर बैठा सख्श टेम्पू मोड़कर भागने का प्रयास किया।लेकिन सशस्त्र पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया।जब टेम्पू की तलासी ली गयी तो भारी मात्रा में प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरफ बरामद किया गया।जिसकी मूल्य तकरीबन 5 लाख की बतायी जा रही है।
Subscribe to my channel



