Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव

फिरोजाबाद टूंडला स्वर्गीय श्री हरी शंकर दिक्षित मेमोरियल अखिल भारतीय क्रिकेट टूर्नामेंट

Spread the love
unnamed

आज का फाइनल मैच किड्स कॉर्नर फ़िरोज़ाबाद और जे एस ढिल्लन एकेडमी आगरा के मध्य खेला गया जिसका उदघाटन श्री जे संजय कुमार मंडल रेल यातायात प्रबंधक टूंडला ने दीप प्रज्वलित कर किया टॉस किड्स कॉर्नर के कप्तान शोएब ने जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया पहले खेलते हुए निर्धारित 24.5 ओवरो में सभी विकेट खोकर 154 रन बनाए जिसमें सर्वाधिक वकास अहमद ने 36 रन और लवी व मुकुल ने 32 व 28 रन का योगदान दिया जे एस ढिल्लन एकेडमी के गेंदबाज शेखर ने 4 और अभिजीत और तेजिंदर ने 2 व 1 विकेट लिया जवाब में खेलने उतरी जे एस ढिल्लन एकेडमी ने 4 विकेट खोकर 17.4 ओवरों में 155 रन बनाए जिसमें सर्वाधिक रितिक ने 54 और सतेंद्र व सक्षम ने 32 व 28 रन का योगदान दिया बाकी कोई खिलाड़ी इस तरह जे एस ढिल्लन एकेडमी की टीम ने 6 विकेट से मैच जीता किड्स कॉर्नर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए जीशान ने 2 विकेट शोयब व लवी ने 1-1 विकेट लिए आज के मैच का मेन ऑफ दी मैच रितिक को दिया गया मैच के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में फ़िरोज़ाबाद सांसद डॉक्टर चन्द्र सेन जादौन रहे जिन्होंने। विजेता टीम को 21000 नगद धनराशि और विजेता ट्रॉफी व उप विजेता टीम को 11000 धन राशि व ट्रॉफी प्रदान की और साथ मैं डॉक्टर ललित मोहन जादौन सांसद प्रतिनिधि दीपक चौधरी रूपेश शुक्ला नगर अध्यक्ष आदि रहे
आयोजक डीके दिक्षित (कप्तान) टूर्नामेंट अध्यक्ष अजय राज दिक्षित संजीव दिक्षित अरविंद सिंह संजय मेवाती दीपा सैनी संजय मेवाती अभय सिन्हा निक्की हेमू चौवे अब्दुल अजीज। बबलू भाई काली पंडित करूआ पांचाल सचिन दिवाकर अंकुल गौरव आदि मौजूद रहे
मैच में अंपायरिंग अखिल जावेद और प्रेम सागर डी के दिक्षित ने की
कमेंट्री अरविंद ने की

अरविंद कुमार श्रीवास्तव रिपोर्ट फिरोजाबाद

No Slide Found In Slider.
anupam

Related Articles

Back to top button
आवाज इंडिया लाइव से जुड़ने के लिए संपर्क करें आप हमें फेसबुक टि्वटर व्हाट्सएप पर भी मैसेज कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है +91 82997 52099
All Rights Reserved @ 2022. Aawaj india live.com