फिरोजाबाद टूंडला स्वर्गीय श्री हरी शंकर दिक्षित मेमोरियल अखिल भारतीय क्रिकेट टूर्नामेंट
आज का फाइनल मैच किड्स कॉर्नर फ़िरोज़ाबाद और जे एस ढिल्लन एकेडमी आगरा के मध्य खेला गया जिसका उदघाटन श्री जे संजय कुमार मंडल रेल यातायात प्रबंधक टूंडला ने दीप प्रज्वलित कर किया टॉस किड्स कॉर्नर के कप्तान शोएब ने जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया पहले खेलते हुए निर्धारित 24.5 ओवरो में सभी विकेट खोकर 154 रन बनाए जिसमें सर्वाधिक वकास अहमद ने 36 रन और लवी व मुकुल ने 32 व 28 रन का योगदान दिया जे एस ढिल्लन एकेडमी के गेंदबाज शेखर ने 4 और अभिजीत और तेजिंदर ने 2 व 1 विकेट लिया जवाब में खेलने उतरी जे एस ढिल्लन एकेडमी ने 4 विकेट खोकर 17.4 ओवरों में 155 रन बनाए जिसमें सर्वाधिक रितिक ने 54 और सतेंद्र व सक्षम ने 32 व 28 रन का योगदान दिया बाकी कोई खिलाड़ी इस तरह जे एस ढिल्लन एकेडमी की टीम ने 6 विकेट से मैच जीता किड्स कॉर्नर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए जीशान ने 2 विकेट शोयब व लवी ने 1-1 विकेट लिए आज के मैच का मेन ऑफ दी मैच रितिक को दिया गया मैच के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में फ़िरोज़ाबाद सांसद डॉक्टर चन्द्र सेन जादौन रहे जिन्होंने। विजेता टीम को 21000 नगद धनराशि और विजेता ट्रॉफी व उप विजेता टीम को 11000 धन राशि व ट्रॉफी प्रदान की और साथ मैं डॉक्टर ललित मोहन जादौन सांसद प्रतिनिधि दीपक चौधरी रूपेश शुक्ला नगर अध्यक्ष आदि रहे
आयोजक डीके दिक्षित (कप्तान) टूर्नामेंट अध्यक्ष अजय राज दिक्षित संजीव दिक्षित अरविंद सिंह संजय मेवाती दीपा सैनी संजय मेवाती अभय सिन्हा निक्की हेमू चौवे अब्दुल अजीज। बबलू भाई काली पंडित करूआ पांचाल सचिन दिवाकर अंकुल गौरव आदि मौजूद रहे
मैच में अंपायरिंग अखिल जावेद और प्रेम सागर डी के दिक्षित ने की
कमेंट्री अरविंद ने की
अरविंद कुमार श्रीवास्तव रिपोर्ट फिरोजाबाद