Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिवधर्म-ज्योतिष-आध्यात्म

फिरोजाबाद : प्राणायाम जीवन की अद्भुत संजीवनी बूटी*

Spread the love

पंडित श्याम शर्मा मंडल प्रभारी

जब हम विधि पूर्वक यथा शक्ति श्वास प्रश्वास की गति को रोकने की क्रिया करते हैं उसे प्राणायाम कहते हैं।

*प्राणायाम चार प्रकार का होता है।🧘🏽‍♂️💁🏻‍♂️*

*1.) -* बाह्य
*2.) -* आभ्यन्तर
*3.) -* स्तंभ वृत्ति
*4.) -* बाह्य आभ्यन्तर
विषयापेक्षी

🌹 प्राणायाम के अभ्यास से ज्ञान के प्रकाश को
ढकने वाला आच्छादन नष्ट हो जाता है।

🌹 नासिका, मस्तक आदि स्थानों पर, मन को
रोकने की योग्यता बढ़ जाती है।

🌹 प्राणायाम करने से ह्रदय में स्थित, अशुद्धि
का नाश तथा मन को एकाग्र करने में
सहायता मिलती है।🧘🏽‍♂️

🌹 जैसे अग्नि में तपाने से स्वर्ण आदि धातुओं
के मल नष्ट हो जाते हैं। उसी प्रकार प्राणायाम
से मन आदि इंद्रियों का मल नष्ट हो जाता है।

*हमें प्राणायाम करने से अनेक उपलब्धियां प्राप्त होती हैं, परंतु कुछ प्रमुख यहां प्रस्तुत हैं।*
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

🌹 प्राण के वश में होने से मन स्वयं वश में हो
जाता है।

🌹 आयु और बुद्धि में वृद्धि होती है।

🌹 शारीरिक और मानसिक उन्नति हो जाती है।

🌹 मन मस्तिष्क से बुरे विचार नष्ट हो जाते हैं।

🌹 छाती की पेशियों मजबूत हो जाती हैं।

🌹 अंतः करण में विषय भोग की लालसा का
नाश हो जाता है।

🌹 भूख बढ़ जाती है।

🌹 आलस्य दूर होते ही शरीर में स्फूर्ति बढ़ जाती
है।

*जय श्री राम*
*जय सनातन धर्म*
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
[08/07, 11:04 PM] Savitanand: स्वस्तिक बनाने की परंपरा कब कैसे शुरू हुई?

गणेशजी को मुँह लगाने के लिए जब हाथी की सूंड लगाई गई तो हाथी दर्द से इतना बिलबिला रहा था कि उसकी चारों टाँगें चारों दिशाओ में फैल गई। गणेशजी को महसूस हुआ कि उस हाथी की क्या दशा हुई होगी तो वो उसे देखने गए। उसे तडफता देख कर गणेशजी ने अपने हाथ, हाथी की टाँगों के बीचों बीच रख दिए। हाथी को तो मुक्ति मिल गई पर उसी समय स्वस्तिक का निर्माण हुआ जिसमें गणेशजी का पूरा परिवार समाया हुआ है।
[08/07, 11:04 PM] Savitanand: 🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक 09 जुलाई 2021*
⛅ *दिन – शुक्रवार*
⛅ *विक्रम संवत – 2078 (गुजरात – 2077)*
⛅ *शक संवत – 1943*
⛅ *अयन – दक्षिणायन*
⛅ *ऋतु – वर्षा*
⛅ *मास – आषाढ़ (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार – ज्येष्ठ)*
⛅ *पक्ष – कृष्ण*
⛅ *तिथि – अमावस्या पूर्ण रात्रि तक*
⛅ *नक्षत्र – आर्द्रा रात्रि 11:14 तक तत्पश्चात पुनर्वसु*
⛅ *योग – ध्रुव शाम 04:46 तक तत्पश्चात व्याघात*
⛅ *राहुकाल – सुबह 11:04 से दोपहर 12:44 तक*
⛅ *सूर्योदय – 06:04*
⛅ *सूर्यास्त – 19:23*
⛅ *दिशाशूल – पश्चिम दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण – दर्श अमावस्या, अमावस्या वृद्धि तिथि*
💥 *विशेष – अमावस्या के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🌷 *गुप्त नवरात्रि* 🌷
🙏🏻 *हिंदू धर्म के अनुसार, एक साल में चार नवरात्रि होती है, लेकिन आम लोग केवल दो नवरात्रि (चैत्र व शारदीय नवरात्रि) के बारे में ही जानते हैं। इनके अलावा आषाढ़ तथा माघ मास में भी नवरात्रि का पर्व आता है, जिसे गुप्त नवरात्रि कहते हैं। इस बार आषाढ़ मास की गुप्त नवरात्रि का प्रारंभ आषाढ़ शुक्ल प्रतिपदा (11 जुलाई, रविवार) से होगा, जो आषाढ़ शुक्ल नवमी (18 जुलाई, रविवार) को समाप्त होगी।*
👺 *शत्रु को मित्र बनाने के लिए* 👺
🙏🏻 *नवरात्रि में शुभ संकल्पों को पोषित करने, रक्षित करने, मनोवांछित सिद्धियाँ प्राप्त करने के लिए और शत्रुओं को मित्र बनाने वाले मंत्र की सिद्धि का योग होता है।*
🙏🏻 *नवरात्रि में स्नानादि से निवृत हो तिलक लगाके एवं दीपक जलाकर यदि कोई बीज मंत्र ‘हूं’ (Hum) अथवा ‘अं रां अं’ (Am Raam Am) मंत्र की इक्कीस माला जप करे एवं ‘श्री गुरुगीता’ का पाठ करें तो शत्रु भी उसके मित्र बन जायेंगे l*
👩🏻 *माताओं बहनों के लिए विशेष कष्ट निवारण हेतु प्रयोग 1*
👩🏻 *जिन माताओं बहनों को दुःख और कष्ट ज्यादा सताते हैं, वे नवरात्रि के प्रथम दिन (देवी-स्थापना के दिन) दिया जलायें और कुम-कुम से अशोक वृक्ष की पूजा करें ,पूजा करते समय निम्न मंत्र बोलें :*
🌷 *“ अशोक शोक शमनो भव सर्वत्र नः कुले “*
*” ASHOK SHOK SHAMNO BHAV SARVATRA NAH KULE “*
🙏🏻 *भविष्योत्तर पुराण के अनुसार नवरात्रि के प्रथम दिन इस तरह पूजा करने से माताओ बहनों के कष्टों का जल्दी निवारण होता है l*
👩🏻 *माताओं बहनों के लिए विशेष कष्ट निवारण हेतु प्रयोग 2*
🙏🏻 *शुक्ल पक्ष तृतीया के दिन में सिर्फ बिना नमक मिर्च का भोजन करें l (जैसे दूध, रोटी या खीर खा सकते हैं, नमक मिर्च का भोजन अगले दिन ही करें l)*
🌷 • *” ॐ ह्रीं गौरये नमः “*
*”Om Hreem Goryaye Namah”*
🙏🏻 *मंत्र का जप करते हुए उत्तर दिशा की ओर मुख करके स्वयं को कुम -कुम का तिलक करें l*
🐄 *गाय को चन्दन का तिलक करके गुड़ और रोटी खिलाएं l*
💰 *श्रेष्ठ अर्थ (धन) की प्राप्ति हेतु* 💰
➡ *प्रयोग : नवरात्रि में देवी के एक विशेष मंत्र का जप करने से श्रेष्ठ अर्थ कि प्राप्ति होती है मंत्र ध्यान से पढ़ें :*
🌷 *” ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ऐं कमल-वासिन्ये स्वाह् “*
*” OM SHREEM HREEM KLEEM AIM KAMALVAASINYE SWAHA “*

👦🏻 *विद्यार्थियों के लिए* 👦🏻
🙏🏻 *प्रथम नवरात्रि के दिन विद्यार्थी अपनी पुस्तकों को ईशान कोण में रख कर पूजन करें और नवरात्रि के तीसरे तीन दिन विद्यार्थी सारस्वत्य मंत्र का जप करें।*
📖 *इससे उन्हें विद्या प्राप्ति में अपार सफलता मिलती है l*
*बुद्धि व ज्ञान का विकास करना हो तो सूर्यदेवता का भ्रूमध्य में ध्यान करें ।*
🙏🏻 *जिनको गुरुमंत्र मिला है वे गुरुमंत्र का, गुरुदेव का, सूर्यनारायण का ध्यान करें। अतः इस सरल मंत्र की एक-दो माला नवरात्रि में अवश्य करें और लाभ लें l*
🙏🏻 *–(वेद-व्यास जी , देवी भागवत)*
🙏🏻 *-श्री सुरेशानंद जी*
🙏🏻 *स्त्रोत: ऋषि प्रसाद, अप्रैल 2006 – सितम्बर 2006 , पृष्ठ संख्या 11, अंक 165 -सितम्बर 2011, पृष्ठ संख्या 11, अंक 225*

📖 *हिन्दू पंचांग संपादक ~ अंजनी निलेश ठक्कर*
📒 *हिन्दू पंचांग प्रकाशित स्थल ~ सुरत शहर (गुजरात)*
🌞 *~हिन्दू पंचांग ~*🌞
🙏🏻🌷🌻🍀🌹🌼💐🌺🌸🙏🏻
[08/07, 11:07 PM] Savitanand: *भारतीय संस्कृति के संस्मरण सुमन*

*वाणी की शक्ति*

गुरुकुल के विद्यार्थियों में इस बात पर बहस छिड़ गई कि संसार में सबसे शक्तिशाली वस्तु क्या है ? कोई कुछ कहता, कोई कुछ ! जब पारस्परिक वाद−विवाद का कोई निर्णय न निकला तो फिर सभी विद्यार्थी गुरु जी के पास पहुँचे।

गुरु जी ने शिष्य की बात सुनकर कहा— “तुम सबकी बुद्धि खराब हो गई है।” और शाँत हो गये। शिष्य गुरुदेव की इस छोटी बात को भी सहन न कर पाये और थोड़ी ही देर में उनके चेहरे तमतमा गये। अपने लाल−लाल नेत्रों से गुरु जी को घूरने लगे।

थोड़ी देर बाद गुरु जी शिष्यों से बोले—“तुम सब पर आश्रम को गर्व है, तुम लोग अपना एक भी क्षण व्यर्थ नहीं खोते, अवकाश में समय में भी ज्ञान की चर्चा करते हो।” अब तो शिष्यों के मन में स्वाभिमान जागृत हुआ और उनके चेहरे खिल उठे।

गुरु जी ने कहा—“मेरे प्यारे शिष्यों ! इस संसार में वाणी से बढ़कर कोई शक्तिशाली वस्तु नहीं है। वाणी से मित्र को शत्रु तथा शत्रु को मित्र बनाया जा सकता है। ऐसी शक्तिशाली वस्तु का उपयोग प्रत्येक व्यक्ति को सोच−समझकर करना चाहिये। वाणी का माधुर्य लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर लेता है। और न बनने वाला कार्य भी बन जाता है।”
शिष्यगण सन्तुष्ट होकर लौट गये।

📒 *अखण्ड ज्योति जनवरी 1970 पृष्ठ 10*

*प्रस्तुति – गौरवशाली गुरुकुल* http://gouravshaligurukul.blogspot.com
[08/07, 11:09 PM] Savitanand: 🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक 09 जुलाई 2021*
⛅ *दिन – शुक्रवार*
⛅ *विक्रम संवत – 2078 (गुजरात – 2077)*
⛅ *शक संवत – 1943*
⛅ *अयन – दक्षिणायन*
⛅ *ऋतु – वर्षा*
⛅ *मास – आषाढ़ (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार – ज्येष्ठ)*
⛅ *पक्ष – कृष्ण*
⛅ *तिथि – अमावस्या पूर्ण रात्रि तक*
⛅ *नक्षत्र – आर्द्रा रात्रि 11:14 तक तत्पश्चात पुनर्वसु*
⛅ *योग – ध्रुव शाम 04:46 तक तत्पश्चात व्याघात*
⛅ *राहुकाल – सुबह 11:04 से दोपहर 12:44 तक*
⛅ *सूर्योदय – 06:04*
⛅ *सूर्यास्त – 19:23*
⛅ *दिशाशूल – पश्चिम दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण – दर्श अमावस्या, अमावस्या वृद्धि तिथि*
💥 *विशेष – अमावस्या के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🌷 *गुप्त नवरात्रि* 🌷
🙏🏻 *हिंदू धर्म के अनुसार, एक साल में चार नवरात्रि होती है, लेकिन आम लोग केवल दो नवरात्रि (चैत्र व शारदीय नवरात्रि) के बारे में ही जानते हैं। इनके अलावा आषाढ़ तथा माघ मास में भी नवरात्रि का पर्व आता है, जिसे गुप्त नवरात्रि कहते हैं। इस बार आषाढ़ मास की गुप्त नवरात्रि का प्रारंभ आषाढ़ शुक्ल प्रतिपदा (11 जुलाई, रविवार) से होगा, जो आषाढ़ शुक्ल नवमी (18 जुलाई, रविवार) को समाप्त होगी।*
👺 *शत्रु को मित्र बनाने के लिए* 👺
🙏🏻 *नवरात्रि में शुभ संकल्पों को पोषित करने, रक्षित करने, मनोवांछित सिद्धियाँ प्राप्त करने के लिए और शत्रुओं को मित्र बनाने वाले मंत्र की सिद्धि का योग होता है।*
🙏🏻 *नवरात्रि में स्नानादि से निवृत हो तिलक लगाके एवं दीपक जलाकर यदि कोई बीज मंत्र ‘हूं’ (Hum) अथवा ‘अं रां अं’ (Am Raam Am) मंत्र की इक्कीस माला जप करे एवं ‘श्री गुरुगीता’ का पाठ करें तो शत्रु भी उसके मित्र बन जायेंगे l*
👩🏻 *माताओं बहनों के लिए विशेष कष्ट निवारण हेतु प्रयोग 1*
👩🏻 *जिन माताओं बहनों को दुःख और कष्ट ज्यादा सताते हैं, वे नवरात्रि के प्रथम दिन (देवी-स्थापना के दिन) दिया जलायें और कुम-कुम से अशोक वृक्ष की पूजा करें ,पूजा करते समय निम्न मंत्र बोलें :*
🌷 *“ अशोक शोक शमनो भव सर्वत्र नः कुले “*
*” ASHOK SHOK SHAMNO BHAV SARVATRA NAH KULE “*
🙏🏻 *भविष्योत्तर पुराण के अनुसार नवरात्रि के प्रथम दिन इस तरह पूजा करने से माताओ बहनों के कष्टों का जल्दी निवारण होता है l*
👩🏻 *माताओं बहनों के लिए विशेष कष्ट निवारण हेतु प्रयोग 2*
🙏🏻 *शुक्ल पक्ष तृतीया के दिन में सिर्फ बिना नमक मिर्च का भोजन करें l (जैसे दूध, रोटी या खीर खा सकते हैं, नमक मिर्च का भोजन अगले दिन ही करें l)*
🌷 • *” ॐ ह्रीं गौरये नमः “*
*”Om Hreem Goryaye Namah”*
🙏🏻 *मंत्र का जप करते हुए उत्तर दिशा की ओर मुख करके स्वयं को कुम -कुम का तिलक करें l*
🐄 *गाय को चन्दन का तिलक करके गुड़ और रोटी खिलाएं l*
💰 *श्रेष्ठ अर्थ (धन) की प्राप्ति हेतु* 💰
➡ *प्रयोग : नवरात्रि में देवी के एक विशेष मंत्र का जप करने से श्रेष्ठ अर्थ कि प्राप्ति होती है मंत्र ध्यान से पढ़ें :*
🌷 *” ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ऐं कमल-वासिन्ये स्वाह् “*
*” OM SHREEM HREEM KLEEM AIM KAMALVAASINYE SWAHA “*

👦🏻 *विद्यार्थियों के लिए* 👦🏻
🙏🏻 *प्रथम नवरात्रि के दिन विद्यार्थी अपनी पुस्तकों को ईशान कोण में रख कर पूजन करें और नवरात्रि के तीसरे तीन दिन विद्यार्थी सारस्वत्य मंत्र का जप करें।*
📖 *इससे उन्हें विद्या प्राप्ति में अपार सफलता मिलती है l*
*बुद्धि व ज्ञान का विकास करना हो तो सूर्यदेवता का भ्रूमध्य में ध्यान करें ।*
🙏🏻 *जिनको गुरुमंत्र मिला है वे गुरुमंत्र का, गुरुदेव का, सूर्यनारायण का ध्यान करें। अतः इस सरल मंत्र की एक-दो माला नवरात्रि में अवश्य करें और लाभ लें l*
🙏🏻 *–(वेद-व्यास जी , देवी भागवत)*
🙏🏻 *-श्री सुरेशानंद जी*
🙏🏻 *स्त्रोत: ऋषि प्रसाद, अप्रैल 2006 – सितम्बर 2006 , पृष्ठ संख्या 11, अंक 165 -सितम्बर 2011, पृष्ठ संख्या 11, अंक 225*

📖 *हिन्दू पंचांग संपादक ~ अंजनी निलेश ठक्कर*
📒 *हिन्दू पंचांग प्रकाशित स्थल ~ सुरत शहर (गुजरात)*
🌞 *~हिन्दू पंचांग ~*🌞
🙏🏻🌷🌻🍀🌹🌼💐🌺🌸🙏🏻
[08/07, 11:09 PM] Savitanand: ………… ✦••• *_जय श्री हरि_* •••✦ ……….
*_••••••✤••••┈••✦👣✦•┈•••••✤•••••_*
🧾 *_आज का पंचाग_* 🧾
*_शुक्रवार 09 जुलाई 2021_*

*_ॐ श्री महालक्ष्म्यै च विद्महे विष्णु पत्न्यै च धीमहि तन्नो लक्ष्मी प्रचोदयात् ॐ॥_*

*_।। आप सभी का दिन मंगलमय हो ।।_*

🌌 *_दिन (वार) – शुक्रवार के दिन दक्षिणावर्ती शंख से भगवान विष्णु पर जल चढ़ाकर उन्हें पीले चन्दन अथवा केसर का तिलक करें। इस उपाय में मां लक्ष्मी जल्दी प्रसन्न हो जाती हैं।_*
*_शुक्रवार के दिन नियम पूर्वक धन लाभ के लिए लक्ष्मी माँ को अत्यंत प्रिय “श्री सूक्त”, “महालक्ष्मी अष्टकम” एवं समस्त संकटो को दूर करने के लिए “माँ दुर्गा के 32 चमत्कारी नमो का पाठ” अवश्य ही करें ।_*
*_शुक्रवार के दिन माँ लक्ष्मी को हलवे या खीर का भोग लगाना चाहिए ।_*
*_शुक्रवार के दिन शुक्र ग्रह की आराधना करने से जीवन में समस्त सुख, ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है, दाम्पत्य जीवन सुखमय होता है बड़ा भवन, विदेश यात्रा के योग बनते है।_*
🔮 *_विक्रम संवत् 2078 आनन्द, विक्रम सम्वत संवत्सर तदुपरि खिस्ताब्द आंग्ल वर्ष 2021_*
🔯 *_शक संवत – 1943,_*
☸️ *_कलि संवत 5122_*
☣️ *_अयन – दक्षिणायन_*
🌦️ *_ऋतु – सौर वर्षा ऋतु_*
🌤️ *_मास – आषाढ़ माह_*
🌒 *_पक्ष – कृष्ण पक्ष,_*
📆 *_तिथि – अमावस्या – पूर्ण रात्रि तक_*
✏️ *_तिथि स्वामी – अमावस्या तिथि के स्वामी पितृ देव को माना गया है।_*
💫 *_नक्षत्र – आर्द्रा – 23:14 तक_*
🪐 *_नक्षत्र के स्वामी -रेवती नक्षत्र का स्वामी बुद्धि के कारक बुध देव जी एवं इस नक्षत्र के देवता “पूषा” हैं जो सूर्य भगवान का ही एक रूप है।_*
🔊 *_योग : ध्रुव – 16:46 तक_*
⚡ *_प्रथम करण : – चतुष्पाद – 18:04 तक_*
✨ *_द्वितीय करण :- नाग – पूर्ण रात्रि तक_*
🔥 *_गुलिक काल : – शुक्रवार को शुभ गुलिक प्रात: 7:30 से 9:00 तक ।_*
⚜️ *_दिशाशूल – शुक्रवार को पश्चिम दिशा का दिकशूल होता है । यात्रा, कार्यों में सफलता के लिए घर से दही खाकर जाएँ ।_*
🤖 *_राहुकाल -दिन – 10:30 से 12:00 तक।_*
🌞 *_सूर्योदय -प्रातः 05:32_*
🌅 *_सूर्यास्त – सायं : 18:44_*
🌟 *_अभिजित मुहूर्त पूर्वान्ह 11:59 एएम से 12:54 पीएम तक_*
✡️ *_विजय मुहूर्त दोपहर 02.45 पीएम से 03.40 पीएम तक_*
🗣️ *_निशिथ काल रात 12.06 एएम से 12.47 एएम तक (10 जुलाई)_*
🐃 *_गोधूलि मुहूर्त संध्या 07.09 पीएम से 07.33 पीएम तक_*
👸🏻 *_ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04.09 एएम से 04.50 एएम तक (10 जुलाई)_*
💧 *_अमृत काल दोपहर 12:18 पीएम से 02:03 पीएम तक_*
⭐ *_सर्वार्थसिद्धि योग रात 11:14 पीएम से 05:31 एएम तक (10 जुलाई)_*
☄️ *_ध्रुव योग: आज शाम 4 बजकर 46 मिनट तक_*
💮 *_आर्द्रा नक्षत्र : आज रात 11 बजकर 14 मिनट तक_*
🚓 *_यात्रा शकुन- शुक्रवार को मीठा दही खाकर यात्रा पर निकलें।_*
👉🏼 *_आज का मंत्र-ॐ द्रां द्रीं द्रौं स: शुक्राय नम:।_*
🤷🏻‍♀️ *_आज का उपाय-पीपल के नीचे मिष्ठान व जल रखकर दीप जलाएं।_*
🌴 *_वनस्पति तंत्र उपाय-गूलर के वृक्ष में जल चढ़ाएं।_*
⚛️ *_पर्व व त्यौहार – आषाढ़ बदी अमावस्या संपूर्ण रात्रि, श्राद्ध की आषाढ़ी हलहारिणी अमावस्या, राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस_*
✍🏼 *_विशेष – अमावस्या को मैथुन एवं प्रतिपदा को कद्दू और कूष्माण्ड के फल का दान तथा भक्षण दोनों ही त्याज्य होता है। शास्त्रों में अमावस्या तिथि को सम्भोग वर्जित तिथि बताया गया है। अमावस्या तिथि एक पीड़ाकारक और अशुभ तिथि मानी जाती है। अमावस्या तिथि पितृगणों को समर्पित तिथि है अर्थात इसके स्वामी पितृगण हैं। यह केवल कृष्ण पक्ष में ही होती है तथा अशुभ फलदायिनी मानी जाती है।_*
💁🏻‍♀️ *_विशेष ज्ञान – मित्रों, रविवार कि सप्तमी, सोमवार कि सोमवती अमावस्या (अथवा किसी दिन की भी अमावस्या हो), मंगलवार कि चतुर्थी और बुधवार कि अष्टमी। इन चारों तिथियों में किया गया मन्त्र जप सिद्ध हो जाता है। इनमें किया गया श्राद्ध-तर्पण, तीर्थ स्नान एवं दान अक्षय हो जाता है, क्योंकि इन तिथियों को सूर्यग्रहण के बराबर पुण्यदायिनी माना गया है।। (शिवपुराण, विद्येश्वर संहिता, अध्याय – 10.)_*

🌷 *_Vastu tips_* 🌸

*_घर में दरवाजे या खिड़कियों के बीच या घर की दीवार पर विंड चाइम लगाना बहुत ही अच्छा माना जाता है। इसकी मधुर ध्वनि से पूरे घर का माहौल अच्छा हो जाता है और आस-पास पॉजिटिव एनर्जी बनी रहती है। साथ ही घर में सबका मन भी खुश रहता है। विंड चाइम की आकृति के साथ-साथ उसकी आवाज़ भी बहुत मायने रखती है। आवाज़ और गुडलक का सीधा संबंध होता है। जितनी मधुर विंड चाइम की आवाज़ होगी, उतनी ही तेजी से घर में गुडलक की एंट्री होगी। साथ ही इससे घर के सदस्यों में पॉजिटिव एनर्जी भी बनी रहती है। विंड चाइम को लेकर वास्तु शास्त्र के कुछ नियम है। जिनका पालन करना जरूरी हैं नहीं तो यह बैडलक का कारण बन जाती है।_*
*_विंड चाइम की सही दिशा अगर आप किसी धातु जैसे लोहे आदि की विंड चाइम लगाना चाहते हैं, तो आपको वायव्य कोण, यानी उत्तर-पश्चिम दिशा या फिर पश्चिम दिशा का चुनाव करना चाहिए। इससे आपका मन-मस्तिष्क हमेशा प्रसन्न रहता है। इसके अलावा अगर आप मिट्टी से बनी विंड चाइम लगाना चाहते हैं तो आपको नैऋत्य कोण, यानी दक्षिण-पश्चिम दिशा या ईशान कोण, यानी उत्तर-पूर्व दिशा का चुनाव करना चाहिए। इससे आपके जीवन में कभी कोई परेशानी नहीं आयेगी। इनके आधार पर ना लगाने से आपको कई संकटों का सामना करना पड़ सकता है।_*
*_बेडरूम में विंड चाइम अगर आप बेडरूम में विंड चाइम लगा रहे हैं तो इसके रॉड गिनकर जरूर लगाए।हमेशा 9 रॉड वाला लगाए। नहीं तो आपके रिश्ते में खटास पड़ सकती है।_*
*_इस दिशा में ना लगाएं विंड चाइम घर के आप हर कोने पर विंड चाइम लगा सकते हैं लेकिन कभी भी पूजा घर और किचन में नहीं लगाना चाहिए इससे महिलाओं के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है।_*
*_खरीददारी करते समय ध्यान रखें ये बातें आजकल कई तरह की डिजाइन वाली विंड चाइम बाजार में आसानी से मिल जाती है, जो दिखने में तो बहुत सुंदर होती हैं, लेकिन उनसे पैदा होने वाली आवाज कानों को चुभने वाली होती है और कई तो बिना आवाज़ के ही होती हैं। इसलिए विंड चाइम खरीदते समय उसकी आवाज़ का ख्याल जरूर रखना चाहिए। इसके साथ की इसके आकार का ध्यान रखें। अगर किसी बड़ी जगह पर लगा रहें तो बड़ी विंग चाइम खरीदें और छोटी जगह हैं तो छोॉटी विंग चाइम खरीदे।_*

♻️ *_जीवनोपयोगी कुंजियां_* ⚜️

*_दूध के साथ ना करें इन चीजों का सेवन_*
*_केला आयुर्वेद के अनुसार दूध के साथ केला खाने पर शरीर में विषाक्‍तता हो सकती है जिससे शरीर के कई कार्य बाधित होते हैं। इसके साथ ही शरीर में भारीपन महसूस हो सकता है और आपका ब्रेन का काम करना धीमा हो सकता है। इसलिए दूध पीने के आधा घंटे बाद केला का सेवन करे।_*
*_दूध और चेरी कई लोगों काी आदत होती है कि मिल्क शेक में चेरी डाल लेते हैं। आयुर्वेद के अनुसार इससे सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है। इसलिए दूध पीने के करीब 1-2 घंटे बाद चेरी का सेवन करना चाहिए।_*
*_दूध और खट्टे फल आयुर्वेद के अनुसार दूध के साथ खट्टे फल जैसे संतरा, नींबू, ग्रीन एप्पल, इमली, आडू, आवंला, अनानास आदि का सेवन नहीं करना चाहिए। दरअसल खट्टे फलों में अधिक मात्रा में विटामिन सी के साथ साइट्रिक एसिड पाया जाता ह। जिसका सेवन दूध के साथ करने से यह पेट में फट जाता है। जिसके कारण आपको पाचन संबंधी कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।_*

🥂 *_आरोग्य संजीवनी_* 🍶

*_सेहत के लिए फायदेमंद है भीगे अखरोट, इन बीमारियों को रखता है दूर_*
*_डायबिटीज मरीजों के लिए रोजाना भीगे अखरोट का सेवन करने से ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद मिलती है। इससे डायबिटीज की समस्या को कम करने में मदद कर सकता है।_*
*_अखरोट को दिल के लिए काफी अच्छा माना जाता है और जब आप इसे भीगो कर खाते हैं तो इसके फायदे और बढ़ जाते हैं। भीगे अखरोट में ओमेगा-3 फैटी एसिड पाया जाता है, जो खराब कोलेस्ट्रॉल को कम कर अच्छे कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाने और दिल को स्वस्थ रखने क में मदद कर सकता है।_*
*_वजन कम करना चाहते हैं तो आप अपनी डाइट में भीगे अखरोट को शामिल करें। भीगे अखरोट में भरपूर मात्रा में प्रोटीन और कैलोरी कम होती है, जो वजन को कंट्रोल रखने में मदद कर सकती हैं।_*

📖 *_गुरु भक्ति योग_* 🕯️

*_आचार्य श्री गोपी राम की नीतियां और अनुमोल वचनों को जिसने जिंदगी में उतारा वो खुशहाल जीवन जी रहा है। अगर आप भी अपने जीवन में सुख चाहते हैं तो इन वचनों और नीतियों को जीवन में ऐसे उतारिए जैसे पानी के साथ चीनी घुल जाती है। चीनी जिस तरह पानी में घुलकर पानी को मीठा बना देती है उसी तरह से विचार आपके जीवन को आनंदित कर देंगे। आचार्य श्री गोपी राम के इन अनुमोल विचारों में से आज हम एक विचार का विश्लेषण करेंगे। आज का ये विचार झूठ का कोई अस्तित्व नहीं होता इस पर आधारित है।_*

*_’झूठ का कोई भविष्य नहीं होता वो आपका आज शायद सुखद कर सकता है, पर कल तो बिल्कुल नहीं।’_*

*_इस कथन का अर्थ है कि मनुष्य को कभी भी झूठ का सहारा नहीं लेना चाहिए। झूठ पलभर के लिए आपको खुश कर देगा लेकिन जब भी उस झूठ से पर्दा उठेगा तो आपको तकलीफ ही देगा। इसी वजह से किसी भी मनुष्य को झूठ बोलने से बचना चाहिए।_*
*_असल जिंदगी में आपका आमना सामना ऐसे कई लोगों से होता है जो हर बात पर झूठ बोलते हैं। स्वाभाविक है कि ऐसे लोगों पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि ये लोग अपने स्वार्थ को पूरा करने के लिए कभी भी झूठ का सहारा ले लेते हैं। साथ ही अपनी जिंदगी को और लोगों के विश्वास को खिलवाड़ समझते हैं। ये लोग ऐसे होते हैं कि उनकी फितरत में इस कदर झूठ शामिल हो जाता है कि इनके हर शब्द झूठ में डूबे होते हैं।_*
*_अक्सर व्यक्ति झूठ बोलकर उन कामों को भी अंजाम दे देता है जो किसी ने सोचा भी नहीं होता। लेकिन ये बात भी आप जानते हैं कि झूठ कितनी भी सफाई से क्यों ना बोला गया हो वो ज्यादा दिन तक टिक नहीं पाता। जो व्यक्ति झूठ बोलते हैं वो झूठ बोलकर बहुत ज्यादा खुश भी हो जाते हैं। लेकिन अगर आप गहराई से सोचे तो आप इस बात को समझ जाएंगे कि झूठ की बुनियाद खोखली होती है। अगर आपको हमेशा के लिए अपनी जिंदगी में सुख और शांति चाहिए तो सच बोलना चाहिए। इसी वजह से हमने कहा है कि झूठ का कोई भविष्य नहीं होता वो आपका आज शायद सुखद कर सकता है, पर कल तो बिल्कुल नहीं।_*

*_●●●★᭄ॐ नमः श्री हरि नम: ★᭄●●●_*

⚜️ *_अमावस्या तिथि के स्वामी पितृ देव को माना गया है। पीपल के पेड़ पर पितरों का वास माना गया है। अमावस्या के दिन सुबह के समय लोहे के बर्तन में, दूध, पानी, काले तिल, शहद एवं जौ मिला कर समस्त सामग्री पीपल की जड़ में अर्पित करके पीपल की 7 परिक्रमा करें, तथा इस दौरान “ॐ सर्व पितृ देवताभ्यो नमः” मंत्र का जाप भी लगातार करते रहें । इस उपाय को करने से पितृ प्रसन्न होते है, उनका आशीर्वाद मिलता है ।_*
*_आज पितरों की कृपा प्राप्त करने के लिए घर पर ब्राह्मण को भोजन कराएं एवं उसे यथा शक्ति दान – दक्षिणा प्रदान करें ।_*
*_अमावस्या के दिन घर पर खीर अवश्य बनायें फिर उसमें थोड़ी सी खीर दोने पर निकाल कर पित्रों के निमित पीपल पर रख आएं ।_*
*_हर अमावस्या को गहरे गड्ढे या कुएं में एक चम्मच दूध डालें इससे कार्यों में बाधाओं का निवारण होता है ।_*
*_इसके अतिरिक्त अमावस्या को आजीवन जौ दूध में धोकर बहाएं, आपका भाग्य सदैव आपका साथ देगा ।_*
*_अमावस्या पर तुलसी के पत्ते या बिल्व पत्र बिलकुल भी नहीं तोडऩा चाहिए। अमावस्या पर देवी-देवताओं को तुलसी के पत्ते और शिवलिंग पर बिल्व पत्र चढ़ाने के लिए उन्हें एक दिन पहले ही तोड़कर रख लें।_*

*_Gopi Ram_*
*_(ज्योतिषाचार्य)_*
*_मो.9812224501_*
*_सम्पूर्ण ——-🖌_*
*_╚─━━━━━━░★░━━━━━━─╝_*
[08/07, 11:09 PM] Savitanand: . *_••• ═•☆”ॐ”☆•═ •••_*
*_★⚊⚊⚊⚊⚊⁕ ❈☬❈ ⁕⚊⚊⚊⚊⚊★_*
. *༺⚜❝ जय श्री हरि ❞⚜༻*
🙏🏻 *_नमस्कार_* 🙏🏻
*_ईश्वर से मेरी प्रार्थना है कि आपके एवं आपके पूरे परिवार के लिए हर दिन शुभ एवं मंगलमय हों।_*

👉🏼 *_09 जुलाई 2021आज आषाढ़ कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि और दिन शुक्रवार है। अमावस्या तिथि कल सुबह 6 बजकर 46 मिनट तक रहेगी। आज आषाढ़ मास की स्नान-दान श्राद्ध आदि की अमावस्या है। आज शाम 4 बजकर 46 मिनट तक ध्रुव योग रहेगा। साथ ही आज रात 11 बजकर 14 मिनट तक आर्द्रा नक्षत्र रहेगा। जाने आचार्य श्री गोपी राम से राशि अनुसार कैसा रहेगा आपका आज का दिन।_*

🐑 *_मेष राशि आज आपका दिन पहले से थोड़ा बेहतर हो सकता है। कार्यक्षेत्र में नई संभावनाओं को तलाश करने की कोशिश करेंगे । किसी काम के लिये कई दिनों से की जा रही मेहनत का फल आपको मिल सकता है। संगीत से जुड़े लोगों को किसी अच्छे प्लेटफॉर्म पर जाने का अवसर मिल सकता है। बदलते मौसम में आपको अपने ऊपर थोड़ा ध्यान देने की जरूरत है। आपको अपने खान-पान में भी बदलाव करना चाहिए।_*

🐂 *_वृष राशि आज आपका दिन उत्तम रहेगा । जीवनसाथी के सहयोग से आपको जीवन में आगे बढ़ने का रास्ता मिल सकता है । किसी काम की नये सिरे से शुरुआत कर सकते हैं । आपके मन में नये-नये विचार आयेंगे । ऑफिस में सहयोगियों के साथ आपके रिश्ते मजबूत होंगे । बॉस आपके कामों की प्रशंसा कर सकते हैं । जो लोग स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े हैं,उन्हें कार्यक्षेत्र में कोई अवॉर्ड मिल सकता है ।_*

👨‍❤️‍👨 *_मिथुन राशि आज आपका दिन शानदार रहेगा। कोई पुरानी बिजनेस डील आपको अचानक लाभ दिलवा सकती है। आपको समाज के कुछ अच्छे लोगों से जुड़ने का मौका मिलेगा। आप किसी सरकारी संस्था के काम में अपना सहयोग दे सकते हैं। किसी घरेलू काम के लिये आप पूरे परिवार के साथ मिलकर बातचीत कर सकते हैं। नौकरी के क्षेत्र में भी आपके साथ सब कुछ अच्छा रहेगा। बिजनेस में फायदा होगा ।_*

🦀 *_कर्क राशि आज आपका दिन सामान्य बना रहेगा । अगर आप कोई बड़ी बिजनेस डील करने जा रहे हैं, तो किसी अनुभवी व्यक्ति की मदद जरूर लेनी चाहिए । आज आपको किसी सरकारी काम को पूरा करने में परेशानी आ सकती है । जो छात्र उच्च शिक्षा में दाखिला लेने के लिये परीक्षाएं दे रहे हैं,उन्हें मन-मुताबिक परिणाम के लिये कड़ी मेहनत करनी चाहिए । दोस्तों के साथ बाहर घूमने का प्लान बनायेंगे । आज आपकी परेशानियों का हल निकलेगा ।_*

🦁 *_सिंह राशि आज आपका दिन बहुत ही अच्छा रहने वाला है । आज के दिन आप जो भी काम शुरु करेंगे,उसमें सफल जरूर रहेंगे । दोस्तों के साथ आज कहीं घूमने जाने का अवसर आपको मिलेगा । आज किसी मल्टीनेशनल कंपनी से नौकरी के लिये अच्छा ऑफर मिल सकता है । जो छात्र विज्ञान में रुचि रखते हैं, आज उनका दिन अच्छा रहेगा । आपको किसी प्रोजेक्ट के लिये किसी बड़े आदमी से मदद मिल सकती है ।_*

👰🏻 *_कन्या राशि आज आपका दिन बहुत ही उत्तम रहेगा । आज आपको किसी बड़ी कंपनी से जॉब का बुलावा आ सकता है। आप सबको अपनी बातों से इम्प्रेस करने में सफल रहेंगे। जो लोग राजनीति के क्षेत्र से जुड़े हैं, उन्हें आज सफलता मिलेगी। साथ ही आपको खूब मान-सम्मान भी मिलेगा । कुछ नये लोग आपसे जुड़ने की कोशिश कर सकते हैं। छात्रों के लिए आज का दिन बेहतरीन रहने वाला है ।_*

⚖️ *_तुला राशि आज आपका दिन शुभ रहेगा । मित्रों के साथ रिश्ते पहले से बेहतर बनेंगे । घर में किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन करवा सकते हैं । संतान को करियर में कोई बड़ी सफलता मिल सकती है । आपको किसी काम से अच्छा लाभ मिल सकता है । अगर आप नई नौकरी की तलाश में हैं, तो बड़े भाई-बहनों की मदद से आपको नौकरी मिल सकती है । आपका काम दूसरों को खुश कर सकता है ।_*

🦂 *_वृश्चिक राशि आज का दिन फेबरेबल रहेगा । आपके जीवन में किसी नये प्रेम-संबंध की शुरुआत हो सकती है । जो बच्चे घर से दूर रहकर किसी कॉम्पिटिशन की तैयारी कर रहे हैं, उनका दिन बेहतर गुजरेगा । सरकारी नौकरी कर रहे लोगों को किसी काम के लिये प्रोत्साहन मिल सकता है । आपको धन लाभ होगा । आपके ज्यादातर काम पूरे होंगे । अचानक आपको कोई अच्छी खबर मिलेगी, जिससे मन प्रसन्न रहेगा।_*

🏹 *_धनु राशि आज आपका दिन अच्छा रहेगा । आज किसी दोस्त से बात-बात में ही आपको कोई अच्छा काम मिल सकता है। इससे आपकी आमदनी में भी बढ़ोतरी होगी ।आपके व्यवहार से लोग प्रभावित हो सकते हैं । जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं किसी की मदद से आपकी योजनाएं सफल हो सकती हैं । आपके सोचे हुए काम पूरे हो सकते हैं । आपका रुका हुआ पैसा वापस मिल सकता है ।_*

🐊 *_मकर राशि आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा । आपको उचित समय की पहचान करनी होगी । सही समय पर किया कार्य आपको सफलता दिला सकता है। परिवार में भी स्थिति ठीक बनी रहेगी । बच्चों की किसी जरूरत को पूरा करने के लिये आपको अधिक पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं । आपका दोस्त आपको कोई काम करने के लिये कह सकता है । प्राइवेट नौकरी करने वालों को अपनी वाणी पर थोड़ा ध्यान रखने की जरूरत है । सीनियर से बात करते समय अपनी वाणी पर संयम रखें ।_*

⚱️ *_कुंभ राशि आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा । आपको अपने हर काम को तय समय में बांटकर काम करने की जरूरत है । अन्यथा आपके बहुत से काम अधूरे रह सकते हैं । समय सीमा को ध्यान में रखकर काम करने से चीज़ें अच्छे से पूरी होगी और आप खुद पर भी ध्यान दे पायेंगे । घर का माहौल ठीक बना रहेगा । घर में किसी रिश्तेदार के आने की संभावना है । माता के स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा परेशान हो सकते हैं । जल्द ही सब कुछ ठीक हो जायेगा। आपका काम समय से पूरा होगा ।_*

🐬 *_मीन राशि आज आपको जीवन में कुछ खास मौके मिल सकते हैं । आपको किसी ऐसे व्यक्ति से मिलने का मौका मिल सकता है, जो आपके काम की नई शुरुआत में आपकी मदद कर सकता है । आर्थिक स्तर पर आप मजबूत बने रहेंगे । आपकी कोई व्यवसायिक परियोजना पूरी हो सकती है । जो लोग लोहे के व्यापार से जुड़े हैं, उनका काम आज अच्छा रहेगा । आप परिवार के किसी फंक्शन में जाने के लिये तैयारी कर सकते हैं । घर के कामों में पिता की मदद से आपके सारे कार्य आसानी से पूरे हो जायेंगे ।_*

*_(Don’t copy my page)_*

✍🏼 *_*नोट_* : *_हमारे द्वारा भेजी गई राशिफल में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है। पूरी जानकारी के लिए किसी पंडित जी या ज्योतिषी से मिल सकते हैं।_*

🤷🏻‍♀ *_आज जिन भाई-बहनों का जन्मदिन या शादी की सालगिरह है उन सभी भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएँ_*

╲\╭┓
╭ 🌹 ╯
┗╯\╲☆●══❥
*_सम्पर्क सूत्र :-_*
*_9812224501_*
[08/07, 11:09 PM] Savitanand: ………. ✦••• *_जय श्री हरि_* •••✦ ……..
▬▭▬▭▬▭✠👣✠▭▬▭▬▭▬
🔮 *_आचार्य श्री गोपी राम के अनुसार 7 जुलाई को सुबह 11 बजकर 5 मिनट पर बुध मिथुन राशि में प्रवेश क गए हैं और 25 जुलाई की सुबह 11 बजकर 41 मिनट तक यहीं पर गोचर करते रहेंगे। बुध मिथुन और कन्या राशि के स्वामी हैं। ये बुद्धि और वाणी के देवता हैं । अतः इनका सीधा प्रभाव दिमागी रूप से मेहनत वाले कामों पर पड़ता है और दिमाग तो सबके पास है, जबकि शरीर में मुख्य रूप से गले और कन्धों पर बुध का प्रभाव रहता है। तो बुध के इस गोचर का विभिन्न राशियों पर क्या प्रभाव होगा। बुध के इस गोचर का शुभ फल प्राप्त करने के लिए और अशुभ फलों से बचने के लिए क्या उपाय करना चाहिए।_*

🐑 *_मेष राशि बुध आपके तीसरे स्थान पर गोचर कर रहे हैं। बुध के इस गोचर से भाई-बहनों के साथ आपके रिश्ते ठीक बने रहेंगे। आपको अपने कार्यों में भाई-बहनों का हर तरह से सहयोग प्राप्त होगा। आप दूसरों के सामने अपनी बातों को ठीक ढंग से रख पायेंगे। आपको अपनी मेहनत का उचित फल प्राप्त होगा, लेकिन आपसे आर्थिक रूप से जुड़े लोगों के लिये यह उतना फायदेमंद नहीं होगा। अतः 25 जुलाई तक बुध के शुभ फल सुनश्चित करने के लिये सुबह उठकर फिटकरी से अपने दांत साफ करें और साथ ही हो सके तो पीले रंग की कौड़ियां जलाकर उनकी राख को बहते पानी में बहा दें।_*

🐂 *_वृष राशि बुध आपके दूसरे स्थान पर गोचर कर रहे हैं, यानी बुध के इस गोचर का प्रभाव आपके स्वभाव पर रहेगा। बुध के इस गोचर से आपके ऊपर देवी लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी। आपके करियर में वृद्धि होगी। आपकी बौद्धिक क्षमता अच्छी रहेगी। आपको बहुत सी नई चीज़ों का ज्ञान होगा। साथ ही शत्रुओं पर भी आपको विजय मिलेगी। इसके अलावा आपको उचित मान-सम्मान की प्राप्ति होगी और माता से पूरा सहयोग मिलेगा। अतः बुध के शुभ फलों को सुनिश्चित करने के लिये 25 जुलाई तक अपने पास चांदी की कोई चीज़ रखें।_*

👨‍❤️‍👨 *_मिथुन राशि बुध का यह गोचर आपके पहले स्थान, यानी लग्न स्थान पर होगा। बुध के इस गोचर से आपको राजा के समान सुख प्राप्त होगा। आपको हर तरह के भौतिक साधनों की प्राप्ति में सहायता प्राप्त होगी। 25 जुलाई तक पैसों से संबंधित आपको किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। आपके करियर में भी लाभ की स्थिति बनेगी। अतः बुध की अशुभ स्थिति से बचने के लिये और शुभ फल सुनिश्चित करने के लिये हरे रंग की चीज़ें मन्दिर में दान करें।_*

🦀 *_कर्क राशि बुध आपके बारहवें स्थान पर गोचर कर रहे हैं। बुध का यह गोचर आपको आलसी बनायेगा। अपना काम निकलवाने के लिये आप झूठ का सहारा भी ले सकते हैं। गलत कामों में दूसरों का साथ देने से आपकी रातों की नींद उड जायेगी। आपको 25 जुलाई तक अपनी और अपने परिवारजनों की सेहत आदि का ख्याल रखना चाहिए। लिहाजा बुध के अशुभ फलों से बचने के लिये और शुभ फल सुनिश्चित करने के लिये 25 जुलाई तक पीले रंग का धागा अपने गले में पहनें और बाद में उसे साफ बहते जल में प्रवाहित कर दें।_*

🦁 *_सिंह राशि बुध आपके ग्यारहवें स्थान पर गोचर कर रहे हैं। बुध के इस गोचर से आपको भरपूर धन लाभ तो होगा, लेकिन अपनी फिजूल खर्ची या दूसरों के बहकावे में आकर आप अपना ही नुकसान करवा लेंगे। समय की बरबादी करना आपको भारी पड़ सकता है। साथ ही यह आपकी इच्छाओं की पूर्ति करने में भी रूकावटें डाल सकता है। अतः बुध के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिये 25 जुलाई गले में तांबे का पैसा धारण करें।_*

👰🏻 *_कन्या राशि बुध आपके दसवें स्थान पर गोचर कर रहे हैं। बुध के इस गोचर से आपको अपने करियर में सफलता की प्राप्ति होगी। साथ ही आपके पिता के जीवन में भी उनकी तरक्की सुनिश्चित होगी। आप अपने कामों को मन लगाकर पूरा करेंगे। 25 जुलाई तक आपकी प्रसन्नता बनी रहेगी। साथ ही इस दौरान आपको धन लाभ होगा। आपके हाथों से किसी भी तरह का नफा बाहर नहीं निकल पायेगा। तो बुध के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिये मां दुर्गा की उपासना करें और हो सके तो इस दौरान दुर्गा सप्तशती का पाठ करें।_*

⚖️ *_तुला राशि बुध आपके नवें स्थान पर गोचर कर रहे हैं। बुध के इस गोचर से आपको अपनी मेहनत के अनुसार अपने भाग्य का पूरा साथ मिलेगा, यानी आप जितनी मेहनत से अपना काम करेंगे, आपको उस काम का उतना ही फल मिलेगा। साथ ही इस दौरान आपको अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिए। बुध के अशुभ फलों से बचने के लिये 25 जुलाई तक हरे रंग की चीज़ों को उपयोग में लाने से बचें और लोहे की लाल रंग की हुई गोलियां अपने पास रखें।_*

🦂 *_वृश्चिक राशि बुध आपके आठवें स्थान पर गोचर कर रहे हैं। बुध के इस गोचर से 25 जुलाई तक आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा । इस दौरान आपको अपने कार्यों को करने के लिये थोड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है, लेकिन अंत में रिजल्ट आपके ही फेवर में आयेगा। बाकी सब कुछ आपको सामान्य रूप से मिलता रहेगा। बुध के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिये मिट्टी के बर्तन में पिसी हुई शक्कर डालकर कहीं विराने में दबा दें।_*

🏹 *_धनु राशि बुध आपके सातवें स्थान पर गोचर कर रहे हैं। बुध के इस गोचर से आपकी कलम आपकी ताकत बनेगी। आपका समय अच्छा बीतेगा और आर्थिक रूप से आपको पूरा सहयोग मिलेगा। साथ ही जीवनसाथी के साथ भी आपके रिश्ते अच्छे बने रहेंगे। इसके अलावा कोर्ट-कचहरी और किसी भी प्रकार के लड़ाई-झगड़ों में आपकी ही जीत सुनिश्चित होगी। अतः बुध के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिये पानी में भिगे हुए हरे मूंग का मन्दिर में दान करें।_*

🐊 *_मकर राशि बुध आपके छठे स्थान पर गोचर कर रहे हैं। बुध के इस गोचर से आपको अपने मित्रों का सहयोग पाने के लिये कोशिशें करनी होगी। साथ ही 25 जुलाई तक अपने शत्रुओं से आपको बचकर रहना चाहिए। हालांकि किसी चीज़ के प्रति लालच से आप खुद का नुकसान भी करवा सकते हैं। साथ ही बुध के अशुभ फलों से बचने के लिये दूध की बोतल घर से दूर कहीं विराने में दबा दें।_*

⚱️ *_कुंभ राशि बुध आपके पांचवें स्थान पर गोचर कर रहे हैं। बुध का यह गोचर आपको बहुत से मामलों में लाभ दिलायेगा। यह गोचर आपके और आपकी संतान के लिये तरक्की दिलाने वाला होगा। इसके साथ ही आपका विवेक जागृत होगा और आपकी लव लाइफ बेहतर ढंग से आगे बढ़ती रहेगी। तो बुध की शुभ स्थिति के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिये गाय की सेवा करें। अच्छे फल प्राप्त होंगे।_*

🐬 *_मीन राशि बुध आपके चौथे स्थान पर गोचर कर रहे हैं। बुध के इस गोचर से आपको अपनी मेहनत के बल पर भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी। आपको भूमि-भवन, वाहन का लाभ मिलेगा। माता से भी आपको सहयोग मिलता रहेगा। दरअसल किसी भी काम के प्रति आपका धैर्य आपकी सफलता का सूचक होगा। अतः बुध के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिये 25 जुलाई तक केसर का तिलक अपने मस्तक पर लगाएं।_*

*_Gopi Ram_*
*_(ज्योतिषाचार्य)_*
*_मो.9812224501_*
*_सम्पूर्ण ——-🖌_*
*_≪━─━─━─━─◈─━─━─━─━≫_*
☆••*´¨`*••♥••*´¨`*••☆
[08/07, 11:09 PM] Savitanand: 🕉श्री हरिहरो विजयतेतराम🕉
🌄सुप्रभातम🌄
🗓आज का पञ्चाङ्ग🗓
🌻शुक्रवार, ९ जुलाई २०२१🌻

सूर्योदय: 🌄 ०५:३५
सूर्यास्त: 🌅 ०७:१३
चन्द्रोदय: 🌝 २९:१७
चन्द्रास्त: 🌜१९:०४
अयन 🌕 दक्षिणायने (उत्तरगोलीय)
ऋतु: 🌦️ वर्षा
शक सम्वत: 👉 १९४३ (प्लव)
विक्रम सम्वत: 👉 २०७८ (राक्षस)
मास 👉 आषाढ़
पक्ष 👉 कृष्ण
तिथि 👉 अमावस्या (पूर्ण रात्रि)
नक्षत्र 👉 आर्द्रा (२३:१४ तक)
योग 👉 ध्रुव (१६:४६ तक)
प्रथम करण 👉 चतुष्पाद (१८:०४ तक)
द्वितीय करण 👉 नाग (पूर्ण रात्रि)
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️
॥ गोचर ग्रहा: ॥
🌖🌗🌖🌗
सूर्य 🌟 मिथुन
चंद्र 🌟 मिथुन
मंगल 🌟 कर्क (उदित, पूर्व, मार्गी)
बुध 🌟 मिथुन (उदय, पूर्व, मार्गी)
गुरु 🌟 कुम्भ (उदय, पूर्व, वक्री)
शुक्र 🌟 कर्क (उदय, पश्चिम, मार्गी)
शनि 🌟 मकर (उदय, पूर्व, वक्री)
राहु 🌟 वृष
केतु 🌟 वृश्चिक
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
शुभाशुभ मुहूर्त विचार
⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳
〰〰〰〰〰〰〰
अभिजित मुहूर्त 👉 ११:५४ से १२:५०
अमृत काल 👉 १२:१८ से १४:०३
सर्वार्थसिद्धि योग 👉 २३:१४ से २९:२३
विजय मुहूर्त 👉 १४:४२ से १५:३८
गोधूलि मुहूर्त 👉 १९:०७ से १९:३१
निशिता मुहूर्त 👉 २४:०२ से २४:४२
राहुकाल 👉 १०:३७ से १२:२२
राहुवास 👉 दक्षिण-पूर्व
यमगण्ड 👉 १५:५२ से १७:३७
होमाहुति 👉 केतु – २३:१४ तक
दिशाशूल 👉 पश्चिम
अग्निवास 👉 आकाश
चन्द्रवास 👉 पश्चिम
शिववास 👉 गौरी के साथ
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
☄चौघड़िया विचार☄
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
॥ दिन का चौघड़िया ॥
१ – चर २ – लाभ
३ – अमृत ४ – काल
५ – शुभ ६ – रोग
७ – उद्वेग ८ – चर
॥रात्रि का चौघड़िया॥
१ – रोग २ – काल
३ – लाभ ४ – उद्वेग
५ – शुभ ६ – अमृत
७ – चर ८ – रोग
नोट– दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
शुभ यात्रा दिशा
🚌🚈🚗⛵🛫
पश्चिम-दक्षिण (दहीलस्सी एवं राई का सेवन कर यात्रा करें)
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️〰️〰️〰️
तिथि विशेष
🗓📆🗓📆
〰️〰️〰️〰️
आषाढ़ी पितृ अमावस्या आदि।
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
आज जन्मे शिशुओं का नामकरण
〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️
आज २३:१४ तक जन्मे शिशुओ का नाम
आर्द्रा नक्षत्र के द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (घ, ङ, छ) नामाक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम पुनर्वसु नक्षत्र के प्रथम एवं द्वितीय चरण अनुसार क्रमश (के, को) नामाक्षर से रखना शास्त्रसम्मत है।
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
उदय-लग्न मुहूर्त
मिथुन – २७:४४ से ०५:५९
कर्क – ०५:५९ से ०८:२१
सिंह – ०८:२१ से १०:४०
कन्या – १०:४० से १२:५८
तुला – १२:५८ से १५:१८
वृश्चिक – १५:१८ से १७:३८
धनु – १७:३८ से १९:४१
मकर – १९:४१ से २१:२३
कुम्भ – २१:२३ से २२:४८
मीन – २२:४८ से २४:१२
मेष – २४:१२ से २५:४६
वृषभ – २५:४६ से २७:४०
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
पञ्चक रहित मुहूर्त
शुभ मुहूर्त – ०५:२३ से ०५:५९
मृत्यु पञ्चक – ०५:५९ से ०८:२१
अग्नि पञ्चक – ०८:२१ से १०:४०
शुभ मुहूर्त – १०:४० से १२:५८
रज पञ्चक – १२:५८ से १५:१८
शुभ मुहूर्त – १५:१८ से १७:३८
चोर पञ्चक – १७:३८ से १९:४१
शुभ मुहूर्त – १९:४१ से २१:२३
रोग पञ्चक – २१:२३ से २२:४८
शुभ मुहूर्त – २२:४८ से २३:१४
मृत्यु पञ्चक – २३:१४ से २४:१२
रोग पञ्चक – २४:१२ से २५:४६
शुभ मुहूर्त – २५:४६ से २७:४०
मृत्यु पञ्चक – २७:४० से २९:२३
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
आज का राशिफल
🐐🐂💏💮🐅👩
〰️〰️〰️〰️〰️〰️
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज का दिन कुछ एक बातों को छोड़ उत्तम ही रहेगा। दिन के आरंभ से ही व्यस्तता रहेगी। कार्य क्षेत्र के साथ रिश्तेदारी में उपस्थित होने के लिये दिनचर्या में फेरबदल करेंगे। काम-धंधा बेहतर रूप से चलेगा पूर्व में जो भी कामना अधूरी रह गयी थी आज मध्यान तक उनके पूर्ण होने की भी सम्भवना है। लेकिन आज किसी से लेन देन को लेकर विवाद भी हो सकता है। क्रोध से बचे अन्यथा व्यापारिक संबंध खराब होने पर आगे के लिये दुखदायी रहेगा। धन लाभ मध्यान के आस पास अवश्य होगा इसके बाद का समय खर्चीला ही रहेगा। सरकारी कार्य आज ना करें समय और धन व्यर्थ होगा। पारिवारिक स्थिति संतोषजनक रहेगी लेकिन आपस मे जिद बहस भी होगी। सेहत को संभाले जोड़ो में दर्द की शिकायत रहेगी।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज का दिन भी बीते कल की भांति ही मिला-जुला फल देगा। आज दिन के आरंभिक भाग में काम करने का मन नहीं करेगा प्रत्येक कार्य में आलस से करेंगे। कार्यक्षेत्र पर भी विलंब होगा लेकिन थोड़ी देर में ही स्थिति को संभाल लेंगे। आज किसी परिचित को आपसे आर्थिक मदद की आवश्यकता पड़ेगी लेकिन स्वयं की ही स्थिति ठीक ना होने के कारण इसे टालने का प्रयास करेंगे फिर भी परोपकारी स्वभाव रहने के कारण मदद करेंगे। आज तेल संबंधित अथवा दूध से संबंधित उत्पाद भूमि भवन संबंधित कार्य में निवेश निकट भविष्य के लिए लाभदायक रहेगा। पारिवारिक वातावरण छोटी मोटी बातों को छोड़ सामान्य ही रहेगा। माता से कोई मनोकामना पूर्ण होने पर जिद बहस हो सकती है। लेकिन भाई बंधुओं से बहस का सामर्थ नहीं बना पाएंगे। घर में यात्रा की योजना बनेगी शीघ्र ही इस पर खर्च भी करना पड़ेगा। सर्दी जुखाम की परेशानी हो सकती।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज का दिन आपके लिए बेहतर रहने वाला है। लेकिन आज आपके स्वभाव में स्वार्थ सिद्धि की भावना आवश्यकता से कुछ अधिक ही रहेगी। अपने काम निकालने के लिए परिजनों का सहारा लेंगे जाने-अनजाने किसी पारिवारिक सदस्य का अहित भी कर सकते हैं। स्वभाव में दिखावे की भावुकता रहने से जल्दी से कोई आपके कार्य के लिए मना नहीं करेगा। कार्यक्षेत्र पर भी भाग्य का सहारा मिलने से निश्चित ही धन की आमद होगी। लेकिन किसी सरकारी उलझन अथवा अन्य सरकार संबंधित खर्चे बढ़ने से बचत नहीं कर पाएंगे। कार्यक्षेत्र अथवा कुटुंब में किसी के विपरीत व्यवहार का भी सामना करना पड़ेगा इस को अनदेखा करें अन्यथा अपने मूल उद्देश्य से भटक सकते हैं। आज मौसम जनित बीमारी अथवा छाती के निचले हिस्सों में कुछ ना कुछ समस्या उत्पन्न होगी।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज के दिन आप बीते समय से मिल रही निराशा एवं असफलता के कारण धर्म से विमुख हो सकते हैं। दिन के आरंभिक भाग में थोड़ी शांति रहेगी। लेकिन दिन चढ़ते-चढ़ते विविध उलझनों में फंस जाएंगे फिर भी बीते कल की तुलना में आज थोड़ी राहत का अनुभव भी होगा। कार्यक्षेत्र पर किसी पुराने संपर्क द्वारा मिली सहानुभूति जीवन को नई राह दिखाएगी। व्यवसाई वर्ग को अधूरे कार्य पूर्ण करने के लिए अतिरिक्त परिश्रम करना पड़ेगा। लेकिन धन लाभ इकट्ठा ना होकर थोड़ा-थोड़ा होगा इसलिए कार्यक्षेत्र पर अधिक सतर्कता बरतनी पड़ेगी। अन्यथा आपके हिस्से का लाभ एवं कोई नया सौदा किसी प्रतिस्पर्धी को मिल सकता है। पुरानी उधारी एवं अन्य खर्चों के कारण बचत नहीं कर पाएंगे। घरेलू मामलों में अति आवश्यकता होने पर ही अपने विचार रखें छोटी-छोटी बातों पर अनबन हो सकती है। नेत्र संबंधित समस्या अथवा रक्त पित्त विकार उत्पन्न होंगे। अनदेखा ना करें अन्यथा आगे परेशानी बढ़ भी सकती है।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज का दिन आपके अनुकूल है। बीते हुए कल की तुलना में आज उसके विपरीत फल मिलेंगे। सार्वजनिक क्षेत्र पर अपने शुभ आचरण एवं परोपकारी स्वभाव के चलते सम्मान के पात्र बनेंगे। कार्यक्षेत्र पर भी अपने बुद्धि विवेक से बिगड़े कार्य को बनाने की क्षमता रखेंगे। जिससे अधिकारी वर्ग आपसे प्रसन्न रहेंगे लेकिन सहकर्मी क्यों में ईर्ष्या का भाव उत्पन्न होगा। पठन पाठन अथवा इससे संबंधित किसी अन्य व्यवसाय से जुड़े जातकों को मध्यान्ह के समय अपमानित होना पड़ेगा। लेकिन संध्या के समय कुछ विशेष लाभ होने से इस को भूल जाएंगे। आप अपने पराक्रम से जितना भी धन कमाएंगे वह किसी न किसी कार्य में खर्च हो जाएगा। भविष्य के लिए बचत ना कर पाने का दुख होगा। घर परिवार में आनंद का वातावरण रहेगा। परिजन किसी पर्यटन क्षेत्र की यात्रा के लिए जिद कर सकते हैं। गिरने कटने सके चोट का भय है सतर्कता से कार्य करें।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज का दिन अत्यंत शुभ रहेगा आज आप अपने आचरण में सुधार लाएंगे इसके सार्वजिक क्षेत्र से वाहवाही मिलेगी स्वयं के साथ परिजनों का मान भी बढायेंगे लेकिन मित्र मंडली में ज्यादा समय ना बैठे अन्यथा परिणाम इसके एक दम विपरीत हो सकते है। सरकारी संबंधित कार्य आज ना करें व्यर्थ भागदौड़ के बाद भी सफलता संदिग्ध ही रहेगी। व्यावसायिक क्षेत्र से नाम और दाम दोनो मिलेगा धन लाभ के लिये आज ज्यादा इंतजार नही करना पड़ेगा। भविष्य के लिये भी संचय कर पाएंगे। घर मे किसी न किसी से बहस होगी विवेक से काम लें क्रोध को छोड़ सेहत सामान्य रहेगी।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज दिन के पूर्वार्ध से लेकर संध्या तक आपको विविध प्रकार की मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। किसी भी कार्य को करने का प्रयास करेंगे उसमें आर्थिक कारणों से व्यवधान आएंगे धन का प्रबंध कहीं से कर भी लेंगे तो कोई ना कोई अन्य बाधा कार्य को पूर्ण होने से रोकेगी। कार्यक्षेत्र पर भी प्रतिस्पर्धी हावी रहेगे जिसके चलते आज धन लाभ होते होते अंतिम चरण में या तो टलेगा या आशा से बहुत कम होगा। किसी भी प्रकार के नए कार्य में निवेश से बचे ना ही आज कोई नई वस्तु खरीदें अन्यथा बाद में पछताना पड़ेगा। नौकरीपेशा जातक अधिकारी वर्ग से सतर्क रहें आपकी प्रत्येक गतिविधियों पर नजर लगाए हुए हैं। दांपत्य जीवन में आपके किसी अनैतिक कृत्य को लेकर झगड़ा हो सकता है। पेट में गर्मी होने से अन्य विकार उत्पन्न होंगे। यात्रा में सतर्कता बरतें चोट आदि का भय भी है।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज का दिन बीते कल की तुलना में राहत भरा रहेगा सेहत में थोड़ा सुधार आएगा। फिर भी सेहत से संबंधित लापरवाही से बचें खासकर ज्यादा परिश्रम वाले कार्य ना करें। परिवार में आज पैतृक कारणों से खींचतान लगी रहेगी संध्या तक इसको अनदेखा करने का प्रयास करें इसके बाद स्थिति स्वतः ही सुधरने लगेगी कार्य व्यवसाय से आज भी आशा तो काफी लगा कर रखेंगे। लेकिन सोचे कार्य अंत समय में या तो बिगड़ेंगे अथवा आगे के लिए टलेंगे। आज व्यवसाय से संबंधित कोई वादा समय पर पूरा ना करने पर मन में अपमान का भय सताएगा। दैनिक खर्चों की पूर्ति जोड़ तोड़ कर हो ही जाएगी। आज आवश्यकता पड़ने पर जीवनसाथी अथवा किसी अन्य पारिवारिक सदस्य से आर्थिक मदद लेनी पड़ेगी इस कारण ताने भी सुनने को मिलेंगे। पेट, मूत्र संबंधित व्याधि अथवा जुखाम से परेशानी हो सकती है। यात्रा टालने का प्रयास करें हानि हो सकती है

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज का दिन आप व्यर्थ के प्रपंचों में पड़कर खराब करेंगे या तो जल्दी से किसी कार्य को हाथ में नहीं लेंगे लेंगे तो उसमें अपनी मनमानी ही करेंगे। दोपहर तक का समय व्यर्थ की भागदौड़ में खराब होगा इसके बाद का समय आपके लिए लाभदायक रहेगा। लेकिन स्वभाव की लापरवाही एवं व्यवहारिकता की कमी के कारण इसका उचित पूर्ण लाभ नहीं उठा पाएंगे। कार्य क्षेत्र पर लोग आपकी उदारता का अनुचित फायदा उठा सकते हैं। सहकर्मी एवं अधिकारी वर्ग भी आपके ऊपर सामर्थ्य से अधिक बोझ डालेंगे जिससे सुविधा अनुभव होगी। संध्या के आसपास किसी महत्वपूर्ण कार्य में सफलता मिलने पर दिनभर की उलझनों को भूल जाएंगे। पारिवारिक वातावरण में थोड़ी बहुत छींटा कशी लगी रहेगी फिर भी कोई आपके सामने सर उठाने की हिम्मत नहीं करेगा। सर्दी जुखाम से परेशानी होगी।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज का दिन आपके लिए धन-धान्य में वृद्धि कार्य करेगा। आज आपके स्वभाव में सुखोपभोग की इच्छा भी प्रबल रहेगी। इसके लिए कुछ भी करने के लिए तैयार भी रहेंगे। लेकिन आज विपरीतलिंगी आकर्षण एवं अभद्र भाषा के प्रयोग से बचना होगा अन्यथा सार्वजनिक क्षेत्र पर अपमान के साथ शत्रुओं में वृद्धि भी हो सकती है। कार्य क्षेत्र से आज आश्चर्यजनक रूप से लाभ मिलेगा। जिस कार्य से उम्मीद नहीं रहेगी वह भी धन लाभ करा देगा। सहकर्मियों के प्रति नरम व्यवहार रखें छोटी-छोटी बातों पर शक करना आपको ही परेशानी में डाल सकता है। घरेलू वातावरण कामना पूर्ति करने पर कुछ समय के लिए शांत रहेगा फिर भी परिजन किसी ना किसी बात को लेकर नाराज हो सकते हैं। आज भी शरीर में त्रिदोष के असंतुलन से पीड़ा हो सकती है। यात्रा लाभदायक रहेगी।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज का दिन आपके लिए कोई नई समस्या लेकर आएगा। बुद्धि विवेक होते हुए भी भावनाओं पर नियंत्रण नहीं रख पाएंगे। घर में संतान के कारण कोई ना कोई परेशानी लगी रहेगी। संतानों का अनापेक्षित अथवा उद्दंड व्यवहार मन को दुखी कर सकता है। कार्य क्षेत्र पर आपका कुशल व्यवहार एवं निर्णय लेने की क्षमता लोगों को पसंद आएगी लेकिन लाभ प्राप्त करने के लिए सहयोगी नहीं बनेगी। आज किसी की खुशामद अथवा कुछ उटपटांग कार्य करके ही लाभ प्राप्त किया जा सकता है। परंतु इससे शत्रु वृद्धि भी होनी संभव है। संध्या के आस-पास दिन भर की मेहनत रंग लाएगी धन लाभ किसी ना किसी साधन से अवश्य होगा। पारिवारिक जीवन में भाई बंधुओं के अतिरिक्त अन्य किसी से कोई अपेक्षा ना रखें। मध्यान्ह बाद सुखोपभोग में वृद्धि होने से मानसिक राहत मिलेगी सेहत मानसिक तनाव को छोड़ सामान्य ही रहेगी।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज के दिन भी किसी ना किसी प्रसंग को लेकर आपका मन राग-द्वेष से भरा रहेगा। आपकी दिनचर्या भी अन्य दिनों से धीमी रहेगी एक बार किसी कार्य में विलंब होने पर अन्य कार्य भी अव्यवस्थित हो जाएंगे। कार्य क्षेत्र पर स्वयं तो लापरवाही करेंगे अन्य लोगों भी आपकी देखा देख कार्य में विलंब करेंगे। कार्यक्षेत्र पर परिस्थितियां पल-पल में बदलेंगी एक पल जहां से लाभ की संभावना रहेगी अगले ही पल वहां से निराश होना पड़ेगा। आज आप स्वयं के बलबूते निर्णय लें तो कुछ ना कुछ लाभ अवश्य होगा अन्यथा गलत मार्गदर्शन मिलने से हानि ही निश्चित है। कई दिनों से अटके सरकारी कार्य अथवा सरकारी उलझनों में कुटुंब का सहयोग मिलने से मुक्ति मिल सकती है। दांपत्य जीवन में भी अन्य दिनों की अपेक्षा शांति का अनुभव होगा। संध्या के समय उत्तम भोजन मिष्ठान आदि का सुख मिलेगा। सेहत मौसमी बीमारियों के चलते थोड़ी नरम रहेगी।
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
〰〰〰〰〰〰️
[08/07, 11:13 PM] Savitanand: सामूहिकयज्ञ ( सामूहिक आयोजनों) का पाखंडोच्छेदन

इस नीचे (पाराशर प्रायश्चित्त कांड) के दिये प्रमाण से भी “(एक यजमानकर्तृक यज्ञ)” का ही पुष्टि करण होता हैं,
#डॉ0_विजय_शंकर_मिश्र:
सामूहिक में तो बहुयाजन में #अंतरागमनदोष लगता ही हैं यजमान को पतित कौन कर रहे हैं ? यजमान स्वयं भी अज्ञान कि चपेट में पतित होने के लिए सामूहिकयज्ञ में बैठते हैं। सामूहिक यज्ञ से यजमानों को (१) #पतितसंसर्गदोष, (२)#शाखारंडदोष (अक्रियाकरण)। (३) #सांकर्यता (४)#अंतरागमनदोष
(५)#न्यूनाऽतिरिक्तदोष (६)#वित्तशाठ्यतादोष और #ब्राह्मणों को विशेष #अयाज्ययाजन तथा #मिथ्यासंभाषण का दोष लगता हैं।

#डॉ0_विजय_शंकर_मिश्र:
[08/07, 11:13 PM] Savitanand: राम जी कृत मूल सेतु क्या है ?

राम जी के कथन है कि –
*मम कृत सेतु* जो दरसनु करिही।
तो
सो बिनु श्रम भवसागर तरिही।।

राम जी कृत सेतु (पूल) का जो दर्शन करेंगे वे बिना श्रम के (जप तप योग नियम बिना भी) बड़े ही सरलता से भवसागर पार हो जाएंगे।
तो राम जी कृत सेतु बाहर से देखने पर रामेश्वरम धाम वाला समुद्र पर के सेतु है लेकिन उससे भी सुलभ सेतु कोई और है।
एक सेतु राम जी के नाम भी है –
नाथ नाम तव सेतु नर चढ़ि भवसागर तरहिं।
राम जी के नाम (भगवन्नाम) ही सेतु है,
किन्तु वह राम जी के कथनानुसार मम कृत अर्थात् राम जी कृत सेतु की श्रेणी में पूरी तरह से नहीं आता है।
अर्थात् रामेश्वरम वाला सेतु जिसमें बंदरों के श्रम एवं नल नील के शिल्पकारिता को, सदा दूसरे को श्रेय देने वाले राम जी अपना श्रेय क्यों लेंगे?
वे तो रावण वध के बाद कहते हैं कि –
तुम्हरे बल मैं रावन मारो।
अयोध्या में वशिष्ठ जी से –
ये सब सखा सुनहु मुनि मेरे।
भए समर सागर कहँ बेरे।।
अर्थात् राम जी के इस *मम कृत सेतु* का आशय कोई और है क्या?
जी हां!
वो सेतु है *राम चरित*
चरित रूपी सेतु जो स्वयं के द्वारा आचरित होता है,
वह मम कृत सेतु
पर शत् प्रतिशत उचित है।
राम जी कृत सेतु का दर्शन करना अर्थात् रामचरित मानस के नित्य पठन, पाठन,मनन, अनुशीलन करना।
और यह राम चरित रूपी सेतु के पास जाने के लिए कई मील दूर जाने के श्रम एवं अर्थ व्यय करने की भी आवश्यकता नहीं है।
अतः मुझ मानस मोती चोर ने यही अनुभव किया है कि हमें रामचरित रूपी सेतु का नित्य दर्शन करने से इस संसार सागर के सारी बाधाओं/समास्याओं से पार पाना अत्यंत सरल है । इसलिए हमें रामचरित रूपी सेतु का सहारा लेना चाहिए …
🙏🙏🙏
सीताराम जय सीताराम
सीताराम जय सीताराम
[08/07, 11:13 PM] Savitanand: वाणी के चार पाप

1. परुष भाषण अर्थात् कठोर वाणीः कभी-भी कड़वी बात नहीं बोलनी चाहिए। किसी भी बात को मृदुता से, मधुरता से एवं अपने हृदय का प्रेम उसमें मिलाकर फिर कहना चाहिए। कठोर वाणी का सर्वथा त्याग कर देना चाहिए।

गुरु ने शिष्य को किसी घर के मालिक की तलाश करने के लिए भेजा। शिष्य जरा ऐसा ही था – अधूरे लक्षणवाला। उसने घर की महिला से पूछाः

“ए माई ! तेरा आदमी कहाँ है ?”

महिला क्रोधित हो गयी और उसने चेले को भगा दिया। फिर गुरुजी स्वयं गये एवं बोलेः

“माता जी ! आपके श्रीमान् पतिदेव कहाँ है ?”

उस महिला ने आदर के साथ उन्हें बिठाया एवं कहाः “पतिदेव अभी घर आयेंगे।”

दोनों ने एक ही बात पूछी किन्तु पूछने का ढंग अलग था। इस प्रकार कठोर बोलना यह वाणी का एक पाप है। वाणी का यह दोष मानवता से पतित करवाता है।

2. अनृत वाणी अर्थात् अपनी जानकारी से विपरीत बोलनाः हम जो जानते हैं वह न बोलें, मौन रहें तो चल सकता है किन्तु जो बोलें वह सत्य ही होना चाहिए, अपने ज्ञान के अनुसार ही होना चाहिए। अपने ज्ञान का कभी अनादर न करें, तिरस्कार न करें। जब हम किसी के सामने झूठ बोलते हैं तब उसे नहीं ठगते, वरन् अपने ज्ञान को ही ठगते हैं, अपने ज्ञान का ही अपमान करते हैं। इससे ज्ञान रूठ जाता है, नाराज हो जाता है। ज्ञान कहता है कि ‘यह तो मेरे पर झूठ का परदा ढाँक देता है, मुझे दबा देता है तो इसके पास क्यों रहूँ ?’ ज्ञान दब जाता है।इस प्रकार असत्य बोलना यह वाणी का पाप है।

3. पैशुन्य वाणी अर्थात् चुगली करनाः इधर की बात उधर और उधर की बात इधर करना। क्या आप किसी के दूत हैं कि इस प्रकार संदेशवाहक का कार्य करते हैं ?
चुगली करना आसुरी संपत्ति के अंतर्गत आता है। इससे कलह पैदा होता है, दुर्भावना जन्म लेती है। चुगली करना यह वाणी का तीसरा पाप है।

4. असम्बद्ध प्रलाप अर्थात् असंगत भाषणः प्रसंग के विपरीत बात करना।
यदि शादी-विवाह की बात चल रही हो तो वहाँ मृत्यु की बात नहीं करनी चाहिए।
यदि मृत्यु के प्रसंग की चर्चा चल रही हो तो वहाँ शादी-विवाह की बात नहीं करनी चाहिए।

*इस प्रकार मानव की वाणी में कठोरता, असत्यता, चुगली एवं प्रसंग के विरुद्ध वाणी – ये चार दोष नहीं होने चाहिए। इन चार दोषों से युक्त वचन बोलने से बोलनेवाले को पाप लगता है।

आचार्य डॉ0 विजय शंकर मिश्र
[08/07, 11:13 PM] Savitanand: वाणी के१८ दोष

(जिनको त्यागना चाहिए)
अपेतार्थमभिन्नार्थमपवृत्तं तथाधिकम् ।
अश्लक्ष्णं चापि सन्दिग्धं पदान्ते गुरु चाक्षरम् ॥
पराङ्मुखमुखं यच्च अनृतं चाप्यसंस्कृतम् ।
विरुद्धं यत्त्रिवर्गेण न्यूनं कष्टातिशब्दकम् ॥
व्युत्क्रमाभिहृतं यच्च सशेषं चाप्यहेतुकम् ।
निष्कारणं च वाग्दोषान् … … ॥
[स्कन्दपुराणे]
#डॉ0_विजय_शंकर_मिश्र:
भावार्थ__
१_निरर्थक,
२_एक भावके लिये अनेक वाक्य,
३_अश्लील भाषा,
४_आवश्यकता से अधिक बोलना,
५_कटुवचन,
६_अस्पष्ट,
७_पदान्ताक्षर का दीर्घोच्चारण,
८_मुँह फेरकर बोलना,
९_असत्य,
१०_अशुद्ध,
११_वेदविरुद्ध,
१२_कम बोलना ,
१३_कठिन शब्दों का प्रयोग,
१४_शब्दों में हेर_फेर,
१५_श्रोता को समझ न आए,
१६_अपूर्ण वाक्य प्रयोग,
१७_निष्प्रयोजन तथा
१८_बिना कारण बोलना ।
यह वाणी के १८ दोष बतलाये गये हैं ॥
#डॉ0_विजय_शंकर_मिश्र:

इनके अतिरिक्त दुर्बुद्धिजन्य वाणी के काम, क्रोध, लोभ, भय, दैन्य, अनार्यता, हीनता, गर्व एवं दया से गद्गद् होकर बोलना; ये अन्य ९दोष और बतलाये गये हैं ॥

anupam

Related Articles

Back to top button
आवाज इंडिया लाइव से जुड़ने के लिए संपर्क करें आप हमें फेसबुक टि्वटर व्हाट्सएप पर भी मैसेज कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है +91 82997 52099
All Rights Reserved @ 2022. Aawaj india live.com