मां और बेटी की गला रेट कर हत्या
मां और बेटी की गला रेट कर हत्या
लोकेशन :- सहरसा बिहार
संवाददाता :- विकास कुमार 8877760777
मां और बेटी की गला रेट कर हत्या
फूल तोड़ने गयी मां और बेटी की अज्ञात अपराधियों ने गला रेतकर की हत्या। सरकारी स्कूल से पुलिस दोनो लाश बरामद कर जांच में जुटी। घटना सदर थाने क्षेत्र के उचित नगर नरियार की बतायी जा रही है।
सहरसा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां आज रविवार को अहले सुबह अज्ञात अपराधियों ने फूल तोड़ने गयी माँ और बेटी की गला रेटकर हत्या कर दी।इस घटना को लेकर इलाके में सनसनी फैल गयी।घटना सदर थाने क्षेत्र के उचित नगर नरियार स्थित नवसृजित विद्यालय परिसर की बतायी जा रही है।वहीं पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जांच में जुटी।
मिली जानकारी के अनुसार मृतिका की पहचान रिंकू देवी और बेटी की पहचान नैना कुमारी के रूप में हुई है।मृतिका की उम्र तकरीबन 40 साल हैऔर बेटी की उम्र 12 वर्ष बतायी जा रही है।