फिरोजाबाद टूंडला नगर रामलीला महोत्सव में आज धनुष यज्ञ की लीला बड़े ही सुंदर ढंग से प्रस्तुत की गई
टूंडला नगर रामलीला महोत्सव में आज धनुष यज्ञ की लीला बड़े ही सुंदर ढंग से प्रस्तुत की गई

टूंडला फिरोजाबाद
टूंडला नगर रामलीला महोत्सव में आज धनुष यज्ञ की लीला बड़े ही सुंदर ढंग से प्रस्तुत की गई व्यास राम प्रिया शरण ने बताया जब सब लोग जनकपुरी के महल में बैठे होते हैं बीच में रखे धनुष को तोड़ने के लिए बाहर से आए हुए कई राजाओं ने पुरजोर कोशिश करी धनुष को तोड़ने के लिए लेकिन कोई भी राजा उस धनुष को नहीं तोड़ पाता है तब जनक जी दुखी होकर कहते हैं हे दूर-दूर के राजाओं हम किसे कहे बलशाली है हमको तो ऐसा प्रतीत हुआ पृथ्वी वीरों से खाली है तब यह बात सुन लक्ष्मण जी को क्रोध आने लगता है लक्ष्मण जी के जवाब देने पर प्रभु राम के इशारे पर वह शांत हो जाते हैं तब गुरुजी प्रभु राम को आदेश देते हैं जाओ जनक जी की संकट दूर करो तब प्रभु राम धनुष को पल भर में तोड़ देते हैं उसके बाद परशुराम लक्ष्मण संवाद हुआ आदि की लीलाएं दिखाई गई श्री राम जी के दिनों में नडाल इस मौके पर नगर रामलीला कमेटी अध्यक्ष अभिषेक पचौरी निर्मल चक संयोजक जय जीव पाराशर दुजेंद्र विक्रम सिंह परमार कृष्ण हरेंद्र पाल सिंह परमार सुशील पोनिया महानगर अध्यक्ष रुपेश शुक्ला संजय परमार दुष्यंत जादौन सत्य वर्धन सिंह परमार मनोज परमार आदि लोग उपस्थित रहे
फिरोजाबाद से आवाज इंडिया लाइव से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Subscribe to my channel


