कानपुर : मंधना जी टी रोड स्थित अपनी फैक्ट्री में *अमिताभ बाजपेई* ने एन एच ए आई द्वारा रोड चौड़ीकरण के दौरान की जा रही धांधली एवं अवैध तोड़ फोड़ के विरोध में अपने शुभचिंतकों की एक बैठक बुलाई ,

रिपोर्ट कौशिकी यू. पी. हेड
दिनांक 14 अगस्त २०२१ को मंधना जी टी रोड स्थित अपनी फैक्ट्री में *अमिताभ बाजपेई* ने एन एच ए आई द्वारा रोड चौड़ीकरण के दौरान की जा रही धांधली एवं अवैध तोड़ फोड़ के विरोध में अपने शुभचिंतकों की एक बैठक बुलाई , जिसके लिए उन्होंने अपनी बात अपनों के साथ का विषय रखा |
विदित हो की विगत ११ एवं १२ तारिख को जी टी रोड स्थित रमईया ढाबा बिना किसी पूर्व नोटिस के गिरा दिया गया और इस दौरान बगल में लगी हुई फैक्ट्री की दीवाल भी गिरा दी गयी. एवं एन एच ए आई द्वारा बार बार ये कहा गया और अखबारों में भी बयान दिए गए की मुआवजा उठाने के बाद भी ढाबा और फैक्ट्री खाली नहीं कर रहे हैं.
विधायक जी ने मुख्या रूप से कुछ सवाल प्रशासन से पूछे एवं कुछ तथ्यों से अपने शुभचिंतकों एवं मीडिया के द्वारा जनता को अवगत कराया , जिसको लेकर आज दिवस धरना दिया गया था। प्रमुख लोगो ,कल्लू यादव एम,एल,सी,कमलेश दिवाकर पू विधायक, मुनीन्द्र शुक्ला पू विधायक, पू ब्लाक प्रमुख शिवराजपुर, राजेशकोरी, इत्यादि।